केंद्र सरकार ने 15 जुलाई को सोने-चांदी और खाने के तेलों की बेस इंपोर्ट प्राइस में कटौती करने का ऐलान किया है। यह ऐलान उस समय किया गया है जब इन चीजों की कीमतों में नरमी आती नजर आ रही है। गोल्ड की बेस इंपोर्ट प्राइस में 37 डॉलर प्रति 10 ग्राम और सिल्वर की बेस इंपोर्ट प्राइस मे 3 डॉलर प्रति किलो की कटौती की गई है।
इस कटौती के साथ ही गोल्ड की बेस इंपोर्ट प्राइस 585 डॉलर प्रति 10 ग्राम से घटकर 548 डॉलर प्रति 10 ग्राम हो गई है। इसी तरह यह कटौती करने के बाद सिल्वर पर बेस इंपोर्ट प्राइस 614 डॉलर प्रति किलो से घटाकर 611 डॉलर प्रति किलो हो गई है।
इसी तरह केंद्र सरकार ने क्रूड पाम ऑयल की बेस इंपोर्ट प्राइस में भी कटौती की है। अब इसकी इंपोर्ट प्राइस 1401 डॉलर प्रति टन से घटकर 1,171 प्रति टन हो गई है । वहीं RBD पाम ऑयल का इंपोर्ट प्राइस 1,482 डॉलर प्रति टन से घटाकर 1,346 डॉलर प्रति टन कर दी है।
इसी तरह एक दूसरे खाद्य तेल क्रूड palmolein के बेस इंपोर्ट प्राइस में भीकटौती की गई है। अब इसकी बेस इंपोर्ट प्राइस 1,545 डॉलर प्रति टन से घटकर 1,358 प्रति टन हो गई है । इसी तरह RBD palmolein की बेस इंपोर्ट प्राइस 1,548 डॉलर प्रति टन से घटकर 1,361 प्रति टन हो गई है । सरकार ने क्रूड सोयाऑयल के बेस इंपोर्ट प्राइस में भी कटौती की है ।अब इसकी इंपोर्ट प्राइस 1,572 डॉलर प्रति टन से घटकर 1,460 प्रति टन कर दी गई है।
मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)