Credit Cards

Gold Silver Price: सोने-चांदी के भाव में मामूली तेजी, जानें आज क्या रहा 10 ग्राम गोल्ड का रेट

आज सोने के भाव में मामूली तेजी नजर आई।चांदी का भाव 284 रुपये चढ़ गया। सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव आज 52,147 रुपये पर खुला

अपडेटेड Aug 17, 2022 पर 2:29 PM
Story continues below Advertisement
आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 52,147 रुपये पर कारोबार करता नजर आया।

Gold Silver Price Today 17 August 2022: आज सोने के भाव में मामूली तेजी नजर आई।चांदी का भाव 284 रुपये चढ़ गया। सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव आज 52,147 रुपये पर खुला। अगर एक्सपर्ट की माने तो सोने का दाम अगर 52500 के ऊपर रहा तो इसमें और तेजी फेस्टिव टाइम में देखने को मिल सकती है।

ये रहा 24 कैरेट गोल्ड का भाव   

आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 52,147 रुपये पर कारोबार करता नजर आया। कल के मुकाबले आज इसमें 86 रुपये की तेजी रही। आज 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 51,939 रुपये रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 47,767 रुपये रहा। IBJA की वेबसाइट पर यह रहा सोने का भाव..


IBJA पर रेट (शाम का रेट)

मेटल 17 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम)  16 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 52147 52061 86
Gold 995 (23 कैरेट) 51939 51853 86
Gold 916 (22 कैरेट) 47767 47688 79
Gold 750 (18 कैरेट) 39110 39046 64
Gold 585 ( 14 कैरेट) 30506 30456 50
Silver 999 58005 Rs/Kg 57721 Rs/Kg 284 Rs/Kg

क्या ये गोल्ड खरीदने का सही समय

ओरिगो ई मंडी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर (कमोडिटी रिसर्च) तरुण तत्संगी के मुताबिक घरेलू बाजार में सोने का भाव मजबूती रहने वाली है। सोने की कीमत 51,000 रुपये से 52,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में कारोबार कर सकती है। वहीं अगर चांदी की बात करें तो आज के कारोबार में चांदी में भी मजबूती रही। उन्होंने कहा कि 56,500 रुपये से लेकर 58,500 रुपये प्रति किलोग्राम के दायरे में कारोबार करने की उम्मीद है।

Market live update : Nifty 17900 के ऊपर, Sensex 300 अंक चढ़ा, बजाज ट्विन्स टॉप गेनर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।