Credit Cards

Closing Bell : बाजार में लगातार 7वें दिन दिखी तेजी, सेंसेक्स 418 अंक भागा, निफ्टी 17900 के ऊपर हुआ बंद

बाजार में आज लगातार 7वें दिन तेजी दिखी है। सेंसेक्स 417 अंक भागा है वहीं। निफ्टी 17900 के ऊपर बंद हुआ है। सेंसेक्स-निफ्टी आज 5 अप्रैल के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ है

अपडेटेड Aug 17, 2022 पर 3:47 PM
Story continues below Advertisement
नेचुरल गैस के दाम 14 साल के शिखर पर पहुंचने के बावजूद MGL ने CNG और PNG के दाम घटाए हैं। आज ये शेयर 2 फीसदी से ज्यादा फिसला है

03:40PM

Closing Bell : बाजार में आज लगातार 7वें दिन तेजी दिखी है। सेंसेक्स 417 अंक भागा है वहीं। निफ्टी 17900 के ऊपर बंद हुआ है। सेंसेक्स-निफ्टी आज 5 अप्रैल के ऊपरी स्तर पर बंद हुआ है। IT,FMCG और एनर्जी शेयरों में जोरदार खरीदारी रही। सरकारी बैंकों से जुड़े शेयरों में भी अच्छी तेजी रही। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली है। सेंसेक्स 418 अंक चढ़कर 60260 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 119 अंक चढ़कर 17944 पर बंद हुआ है। निफ्टी बैंक 222 अंक चढ़कर 39462 पर बंद हुआ है। वहीं, मिडकैप 147 अंक चढ़कर 31401 पर बंद हुआ है।

03:30PM


क्वांटम एडवाइजर्स (Quantum Advisors)के अरविंद चारी (Arvind Chari)का कहना है कि महंगाई और ब्याज दरों में बढ़ोतरी की नीयर टर्म चुनौतियों के बावजूद भारत टिकाऊ इकोनॉमिक रिकवरी के दहलीज पर है। इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट का 18 सालों का अनुभव रखने वाले अरविंद चारी का मानना है कि सरकारी और कॉर्पोरेट खर्च में आ रही तेजी। कंपनियों और बैंकों की बैलेंस शीट में आ रही मजबूती। आवासीय रियल स्टेट में आ रही तेजी और नई नौकरियों की संख्या में बढ़त का मतलब है कि आगे अर्थव्यवस्था में तेजी देखने को मिलेगी। कंपनियों के हाल में आए नतीजे भी इकोनॉमी में रिकवरी की ओर इशारा कर रहे हैं। अरविंद चारी ने ये बातें हाल में मनी कंट्रोल को दिए गए एक इंटरव्यू में कही हैं।

03:10PM

Singer India के शेयरों में आज यानी 17 अगस्त को लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली है। आज सुबह के कारोबार में ये शेयर 18 फीसदी की तेजी दिखाता नजर आया। वहीं कल इसमें 20 फीसदी का अपरसर्किट लगा था। बता दें कि राकेश झुनझुनवाला के RARE इन्वेस्टमेंट ने सिंगर इंडिया में 42 लाख से ज्यादा शेयर खरीदे हैं। इस खरीदारी के बाद इस शेयर में जोरदार तेजी आई है।

02:50PM

EUROZONE Q2 GDP:EUROZONE का Q2 में GDP 3.9 फीसदी पर रहा है। इसके 4 फीसदी रहने का अनुमान था। Q2 में GDP सालाना आधार पर 4 फीसदी से घटकर 3.9 फीसदी पर आई है।

02:30PM

BRENT क्रूड 6 महीने के निचले स्तर पर दिख रहा है। 2 महीने में BRENT क्रूड का भाव 30 फीसदी फिसला है। BRENT क्रूड इस महीने अब तक 18 फीसदी फिसला है।

02:10PM

India Ratings ने IRB Infra की रेटिंग बढ़ाई है। India Ratings ने IRB Infra की रेटिंग A+ से बढ़ाकर AA- कर दी है। वहीं, कंपनी का आउटलुक स्टेबल कर दिया है।

01:50PM

GOVT ने 2021-22 का अनाज उत्पादन अनुमान बढ़ाया है। 2021-22 अनाज उत्पादन अनुमान 31.45 करोड़ टन से बढ़कर 31.57 करोड़ टन कर दिया गया है। चावल उत्पादन अनुमान बढ़ाकर 13.02 करोड़ टन किया गया है। गेहूं उत्पादन अनुमान बढ़ाकर 10.68 करोड़ टन किया गया है। वहीं,  दाल उत्पादन अनुमान घटाकर 2.76 करोड़ टन किया गया है।

01:30PM

बाजार दिन के ऊपरी स्तरों पर दिख रहा है। IT,मेटल और FMCG शेयरों में जोरदार खरीदारी दिख रही है। फार्मा और रियल्टी शेयरों में भी बढ़त है। निफ्टी के 50 में से 38 शेयरों में खरीदारी नजर आ रही है। वहीं, सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में तेजी है। बैंक निफ्टी के 12 में से 10 शेयरों में तेजी है।

01:10PM

चीन में सूखे जैसे हालात, बिजली संकट गहरा गया है। चीन की कंपनी Henan Zhongfu का Smelter बंद कर दिया गया है। उधर यूरोप में भी बिजली संकट गहरा गया है। गैस की ऊंची कीमतों से यूरोप में बिजली महंगी हो गई है।

01:00PM

BHARTI AIRTEL ने 5G स्पेक्ट्रम के लिए  DoT को 8312.4 करोड़ रुपए का भुगतान किया है। कंपनी की तरफ से तय समय से पहले किश्तों का भुगतान किया गया है।

12:45PM

UPL ने Orange Oil बायोप्रोडक्ट के लिए Oro Agri के साथ डिस्ट्रिब्यूशन करार किया है।

12:38PM

Slovalco यूरोप में एल्युमिनियम प्रोडक्शन बंद करेगी

Slovalco यूरोप में एल्युमिनियम प्रोडक्शन बंद करेगी। कंपनी महंगी बिजली के कारण सितंबर अंत तक एल्युमिनियम प्रोडक्शन बंद रखेगी। Slovalco में Norsk Hydro का 55.3 फीसदी हिस्सा है। कम एल्युमीनियम उत्पादन से मेटल के दाम बढ़ेंगे।

12:18PM

जुलाई में UK की रिटेल महंगाई दर 10.1 फीसदी रही

जुलाई में UK की रिटेल महंगाई दर 10.1 फीसदी रही है। UK की रिटेल महंगाई दर सालाना आधार पर 9.4 फीसदी से बढ़कर 10.1 फीसदी पर आई है। हालांकि इसके 9.8 फीसदी पर रहने का अनुमान था।

11:59AM

Bharti Airtel ने लोकल मनी मार्केट से 3000 करोड़ रुपये तक का कर्ज लेने की योजना बनाई है। इसकी वजह यह है कि उसे 5G स्पेक्ट्रम का पेमेंट करना है। 17 अगस्त पेमेंट का आखिरी दिन है। हाल में हुई नीलामी में भारती एयरटेल ने 5जी स्पेक्ट्रम के लिए बोली लगाई थी। इकोनॉमिक टाइम्स ने तीन सूत्रों ने हवाले से बताया है कि भारती एयरटेल कमर्शियल पेपर्स (CP) के जरिए यह पैसे जुटाएगी।

Bharti Airtel 5जी स्पेक्ट्रम के लिए 3000 करोड़ रुपये कर्ज लेगी, आज पेमेंट का आखिरी दिन: रिपोर्ट

11:50AM

MGL 2 फीसदी से ज्यादा फिसला

नेचुरल गैस के दाम 14 साल के शिखर पर पहुंचने के बावजूद MGL ने CNG और PNG के दाम घटाए हैं। आज ये शेयर 2 फीसदी से ज्यादा फिसला है। GAIL, GUJRAT GAS और पेट्रोनेट में भी नरमी है।

11:30AM

बाजार में लगातार सातवें दिन तेजी का मूड 

बाजार में लगातार सातवें दिन तेजी का मूड देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स 5 अप्रैल के बाद फिर 60000 के पार चला गया है। निफ्टी भी 17900 के ऊपर निकल गया है। RIL, BAJAJ FINANCE, HUL और NTPC ने बादार में जोश भरा है। एनर्जी, FMCG और ऑटो में भी खरीदारी दिख रही है। एनर्जी शेयरों में आज सबसे ज्यादा तेजी है। NTPC, BPCL और टाटा पावर डेढ़ से 2 फीसदी चढ़े हैं। सीमेंट, ऑटो और फार्मा शेयरों में भी खरीदारी है। NIFTY FMCG INDEX रिकॉर्ड ऊंचाई पर दिख रहा है।

11:10AM

SBI CARD 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी

SBI CARD 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ FNO का टॉप गेनर बना है। बिना लाइसेंस के क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली फिनटेक कंपनियों पर RBI सख्ती दिखा सकता है। इस खबर के चलते आज ये शेयर जोश में है।

10:50AM

निफ्टी 17,900 के पार चला गया है। 6 अप्रैल के बाद निफ्टी पहली बार 17900 के पार गया है। निफ्टी 1 महीने में 12 फीसदी चढ़ा है। निफ्टी में 1 महीने में 1700 अंकों की बढ़त देखने को मिली है। आज निफ्टी में लगातार 7वें दिन तेजी कायम है। निफ्टी में पिछले 22 में से 19 सत्रों में बढ़त देखने को मिली है। आज FMCG इंडेक्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर दिख रहा है। FMCG इंडेक्स 8 हफ्ते में करीब 20 फीसदी चढ़ा है।

10:45AM

महाराष्ट्र के गोंदिया में रात 2.30 बजे भीषण ट्रेन हादसा हो गया है। गोंदिया में एक पैसेंजर ट्रेन ने मालगाड़ी को टक्कर मार दी है। जिसके बाद ट्रेन के 3 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 50 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। इनमें से 13 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। ये हादसा सिग्नल न मिलने के चलते हुआ है। फिलहाल किसी की मौत की सूचना नहीं मिली है। ट्रेन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से राजस्थान के जोधपुर जा रही थी।

महाराष्ट्र: गोंदिया में पैसेंजर ट्रेन ने मालगाड़ी को मारी टक्कर, 50 से ज्यादा यात्री घायल

10:35AM

Fuel Prices Today On August 17: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज बुधवार को कोई बदलाव नहीं हुआ है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के मुताबिक मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल की कीमत 89.62 रुपये प्रति लीटर है।

Petrol Diesel Price: दिल्ली, मुंबई और अन्य शहरों में ये रहा पेट्रोल और डीजल का दाम

10:15AM

स्टील पर रेटिंग एजेंसी CLSA का सतर्क नजरिया

स्टील पर रेटिंग एजेंसी CLSA का सतर्क नजरिया है। सेक्टर पर इसकी Underperform की रेटिंग कायम है। CLSA का कहना है कि इंडस्ट्री में डिमांड कम है। एक्सपोर्ट ड्यूटी घटी तो भी असर नहीं पड़ेगा। हालांकि एक्सपोर्ट ड्यूटी घटने की संभावना बेहद कम है। CLSA ने Tata Steel पर Underperform,JSW स्टील पर Sell और JSPL पर Outperform रेटिंग दी है।

09:55AM

सेंसेक्स फिर 60,000 के पार

सेंसेक्स 5 अप्रैल के बाद पहली बार 60,000 पार चला गया है। सेंसेक्स 1 महीने में 5500 अंक यानी 12 फीसदी चढ़ा है। पिछले 22 सत्रों में से 18 सत्रों में इसमें बढ़त देखने को मिली है। वहीं, 6 अप्रैल के बाद निफ्टी पहली बार 17900 पार जाने की तैयारी में है।

Coronavirus Updates

भारत में कोरोना वायरस के चौथी लहर की आशंका जताई जा रही है। ओमीक्रोन के नए सब वेरिएंट BA.2.75, BA.2.38, BA.4 और BA.5 की एंट्री से और चिंता बढ़ गई है। देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप फिर से बढ़ता नजर आ रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 9,062 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। वहीं कल यानी 16 अगस्त को 8,813 नए मामले सामने आए थे।

Coronavirus Updates: नए मामलों में फिर हुआ इजाफा, एक दिन में 9062 नए केस दर्ज

09:40AM

Aarti Drugs पर फोकस

DGTR ने Ofloxacin पर एंटी डंपिंग ड्यूटी जारी रखी है। Aarti Drugs की अर्जी पर DGTR ने ड्यूटी जारी रखी है। चीन से इंपोर्ट होने वाले Ofloxacin पर एंटी डंपिंग ड्यूटी लगाई गई है।

NTPC पर फोकस

ET की एक रिपोर्ट के मुताबिक एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी सब्सिडियरी CPPIB और TAQA में हिस्सा बेच सकती है। हिस्सा बिक्री पर Petronas, Brookfield, KKR से चर्चा जारी है।

MGL ने मुंबई में ग्राहकों को दी बड़ी राहत 

MGL ने मुंबई में ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। CNG के दाम 6 रुपये प्रति किलो घटाए हैं। PNG के भाव में भी 4 रुपये प्रति किलो की कमी की गई है। सिटी गैस डिस्ट्रिब्यूशन कंपनियों को ज्यादा गैस मिलने की वजह से ये फैसला लिया गया है।

रियल एस्टेट सेक्टर की सेहत में सुधार 

रियल एस्टेट सेक्टर की सेहत सुधर रही है। अप्रैल-जून तिमाही में देश के 8 बड़े शहरों में दाम औसतन 5 फीसदी बढ़े हैं। दिल्ली NCR में कीमत सबसे ज्यादा 10% बढ़ी है। क्रेडाई के आंकड़ों से ये खुलासा हुआ है।

Indoco Remedies पर फोकस

Indoco Remedies,Kanakal Wind में 26 फीसदी हिस्सा खरीदेगी । ये डील 86.4 लाख रुपए में संभव है।

SINGER पर फोकस

RARE Ent ने Singer के 42.5 लाख शेयर खरीदे हैं। 53.35 प्रति शेयर के भाव पर बल्क डील हुई है।

09:20AM

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की चाल सपाट दिख रही है। ओपनिंग ट्रेड में Cipla, Bharti Airtel और RateGain फोकस में बने हुए हैं। फिलहाल सेंसेक्स 71.69 यानी 0.12 फीसदी की बढ़त के साथ 59,913.90 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, निफ्टी 22.40 अंक यानी 0.13 फीसदी की बढ़त के साथ 17,847.65 के स्तर पर दिख रहा है।

09:10AM

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार ने  प्री-ओपनिंग में सपाट शुरुआत की है। फिलहाल सेंसेक्स 95.84 अंक यानी 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 59,938.05 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, निफ्टी 42.90 अंक यानी 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 17,868.15 के स्तर पर दिख रहा है।

आज निफ्टी और बैंक निफ्टी में क्या हो कमाई की रणनीति

मार्केट एक्सपर्ट अमित सेठ का कहना है कि NIFTY के लिए आज पहला रजिस्टेंस 18000 पर और दूसरा बड़ा रजिस्टेंस 18100-18300 पर दिख रहा है। वहीं, 17500 पर पहला सपोर्ट और 17400 पर दूसरा सपोर्ट दिख रहा है। उधर BANK NIFTY के लिए आज पहला रजिस्टेंस 39400 पर और दूसरा बड़ा रजिस्टेंस 39500 पर दिख रहा है। वहीं, 38700 पर पहला सपोर्ट और 38400 पर दूसरा सपोर्ट दिख रहा है।

निफ्टी और बैंक निफ्टी पर सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार की राय

निफ्टी पर रणनीति की बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा कि निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 17871-17905 पर और दूसरा बड़ा रेजिस्टेंस 17959-17981/18020 पर दिख रहा है। वहीं, इसके लिए पहला बेस 17710-17656 पर और दूसरा बड़ा बेस 17590-17550 पर है। कल भी 17790 पर खरीदारी और होल्ड की राय दी थी। 17800 पर राइटर्स के बीच थोड़ी टक्कर नजर आई। लॉन्ग रहें, पहले बेस के ऊपर रहने तक गिरावट में खरीदें। 18000 तक कोई बड़ा ऑप्शंस रेजिस्टेंस नहीं है। बैंक निफ्टी के मुकाबले निफ्टी ज्यादा मजबूत है।

बैंक निफ्टी पर रणनीति की बात करते हुए वीरेंद्र कुमार ने कहा कि बैंक निफ्टी के लिए पहला रजिस्टेंस 39410-39590 पर और दूसरा बड़ा रेजिस्टेंस 39670-39840 पर दिख रहा है। वहीं, इसके लिए पहला बेस 39110-38960 पर और दूसरा बड़ा बेस 38810-38740 पर है। जोरदार तेजी के बाद बैंक निफ्टी में कंसोलिडेशन का मूड दिख रहा है। 39300-500 कॉल राइटर्स का जोन बन रहा है। पुट राइटर्स 39000-38500 पर सक्रिय हैं। बैंक निफ्टी में कुछ समय तक कंसोलिडेशन संभव है। 39300-500 रेजिस्टेंस के तौर पर काम करेगा। पहले बेस के करीब या पहले रेजिस्टेंस के ऊपर खरीदें। 39500 सप्लाई जोन की तरह काम करेगा। 39500 पार हुआ तो 300-350 प्वाइंट की ओर तेजी देखने को मिल सकती है।

FII और DII आंकड़े

16 अगस्त को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1376.84 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 136.24 करोड़ रुपए की बिकवाली की।

NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर

17 अगस्त को NSE पर 3 स्टॉक Tata Chemicals,Balrampur Chini Mills और Delta F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17780 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17734 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17855 फिर 17884 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

Nifty Bank

निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 39091 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 38943 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 39416 फिर 39593पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।

ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत

आज ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। एशिया में निक्केई की मजबूत शुरुआत हुई है। SGX NIFTY में भी हल्की बढ़त देखने को मिल रही है। कल अमेरिका में DOW JONES लगातार पांचवें दिन हरे निशान में बंद हुआ था। हालांकि आज US फ्यूचर्स में सुस्त कारोबार देखने को मिल रहा है। मंगलवार को अमेरिकी बाजार में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला था। DOW बढ़त के साथ जबकि NASDAQ गिरकर बंद हुआ था। DOW में 239 और S&P में 8 अंक की तेजी देखने को मिली थी। S&P500 के 88 फीसदी शेयर 50 DMA के ऊपर हैं। NASDAQ 25 अंक फिसलकर बंद हुआ था। टेक शेयरों में बिकवाली से NASDAQ में गिरावट देखने को मिली है। इस बीच Walmart और Home Depot ने बेहतर नतीजे पेश किए हैं।

Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

कच्चे तेल में नरमी

कच्चे तेल में नरमी देखने को मिल रही है। कच्चे तेल में नरमी से घरेलू बाजारों का जोश बढ़ेगा। ब्रेंट 93 डॉलर के नीचे आ गया है। सुस्त ग्लोबल आर्थिक आंकड़े से कीमतों पर दबाव बढ़ा है।

अमेरिका में इनफ्लेशन रिडक्शन एक्ट को मंजूरी

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इनफ्लेशन रिडक्शन एक्ट को मंजूरी दे दी है। अमेरिकी में कुछ और अहम फैसले भी हुए हैं। घाटा कम करने के लिए कॉरपोरेशन पर ज्यादा टैक्स लगेगा। जलवायु पर अब तक का सबसे ज्यादा निवेश किया जाएगा। हेल्थ पॉलिसी में भी बड़ा बदलाव किया गया है।

Global market: ग्लोबल मार्केट से पॉजिटिव संकेत, एशिया में निक्केई की मजबूत शुरुआत, SGX NIFTY में भी हल्की बढ़त

एशियाई बाजार

आज एशियाई बाजार में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। SGX NIFTY 28 अंक ऊपर दिख रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.80 फीसदी बढ़त के साथ 29099 के आसपास दिख रहा है। स्ट्रेट टाइम्स में भी 0.44 फीसदी की तेजी नजर आ रही है। वहीं, ताइवान का बाजार 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 15450.13 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.34 फीसदी की तेजी के साथ 19897.54 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.51 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। जबकि शंघाई कम्पोजिट 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 3272.83 के स्तर पर दिख रहा है।

खबरों वाले शेयर, बनी रहे नजर

Bajaj Hindusthan Sugar

देश के सबसे बड़े लेंडर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने बजाज हिंदुस्तान शुगर (Bajaj Hindusthan Sugar) के खिलाफ नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) में दिवालिया याचिका दाखिल की है। कंपनी ने मंगलवार 16 अगस्त को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी। SBI ने इनसॉल्वेंसी और बैंकरप्सी कोड (IBC) के तहत नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की इलाहाबाद बेंच में यह याचिका दाखिल की है। हालांकि बजाज हिंदुस्तान शुगर ने नियामकीय फाइलिंग्स में इस याचिका के बारे में और अधिक जानकारी नहीं दी है।

Stocks in News: खबरों वाले शेयर, इन से हरगिज न चूके नजर

Cipla

आशीष अदुकिया (Ashish Adukia)के कंपनी के ग्लोबल चीफ फाइनेंशियल ऑफीसर के तौर पर नियुक्त किया गया है। दिनेश जैन को चीफ फाइनेंशियल ऑफीसर की अतिरिक्त जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है। दिनेश जैन कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट और और हेड ऑफ कॉर्पोरेट फाइनेंश के पद पर बने रहेंगे। कंपनी ने ये भी बताया है कि यूएसएफडीए ने आज से कंपनी के गोवा प्लांट का निरीक्षण शुरू कर दिया है। गोवा प्लांट को फरवरी 2020 में चेतावनी पत्र जारी किया गया था।

SBI Cards and Payment Services

इंफॉर्मिस्ट द्वारा रिपोर्ट किया गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक अनरेग्यूलेटेड कंपनियों की तरफ से क्रेडिट कार्ड जारी करने के खिलाफ है। इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि कंपनी आरबीआई से लाइसेंस प्राप्त करने के बाद क्रेडिट कार्ड की पेशकश कर सकती है। इस खबर के चलते आज ये शेयर फोकस में रहेगा।

Hindustan Zinc

हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (Hindustan Zinc Ltd) में भारत सरकार ने अपनी बाकी 29.53 फीसदी हिस्सेदारी बेचने (Stake Sale) की तैयारी तेज कर दी है। सरकार ने इस बिक्री का प्रबंधन करने के लिए 5 इनवेस्टमेंट बैंकर्स का चयन किया है। इन बैंकर्स में ICICI सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल (Axis Capital), सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट (Citigroup), HDFC बैंक और IIFL सिक्योरिटीज शामिल हैं। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सरकार के एक शीर्ष अधिकारी के हवाले से यह जानकारी दी है। अधिकारी ने बताया कि ये पांचों इनवेस्टमेंट बैंकर्स इस विनिवेश प्रक्रिया में सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे और शेयर बिक्री प्रस्तावों का देखेंगे।

Bharat Gears

कंपनी का बोर्ड 19 अगस्त को वोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार करेगा।

Techno Electric & Engineering

कंपनी ने एक्सचेंजों को सूचित किया है कि उसके फ्यूल गैस डिसल्फराइजेशन (FGD) के लिए कुल 1455 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। कंपनी को इसके लिए राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लि. कोटा से 666 करोड़ रुपए का और राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लि. झालावाड़ से 789 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है।

कल कैसा रहा था बाजार

16 अगस्त को बाजार में 0.50 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली थी और ये चार महीनें के नए हाई पर बंद हुआ था। कल के कारोबार में बाजार लगातार छठवें जिन बढ़त के साथ बंद हुआ था। बाजार को कल पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों से सपोर्ट मिला था। ऑटो, बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज, ऑयल एंड गैस, चुनिंदा मेटल और फार्मा शेयरोंसे बाजार को सपोर्ट मिला था। सेंसेक्स-निफ्टी में कल यानी 16 अगस्त के कारोबार में गैप-अप ओपनिंग देखने को मिली थी। सेंसेक्स कल 379 अंक बढ़कर 59842 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 127 अंक बढ़कर 17825 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर डेजी जैसा पैटर्न बनाया था। कल के कारोबार में दिग्गजों की तरह ही छोटे-मझोले शेयरों में भी तेजी देखने को मिली थी। निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स कल 1.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था।

आज कैसी रह सकती है बाजार की चाल

HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि निफ्टी अब 17850-17900 के स्तर के आसपास डाउन स्लोपिंग ट्रेंडलाइन के अहम ओवरहेड रजिस्टेंस के आसपास नजर आ रहा है। ये एक पॉजिटिव संकेत है और इससे संकेत मिलता है कि जल्दी ही निफ्टी इस बाधा को तोड़ कर ऊपर जाता नजर आ सकता है। अगर निफ्टी 17900-18000 पर स्थिति बाधा को पार कर लेता है तो नियर टर्म में ये हमें 18500-18600 तक जाता दिख सकता है। वहीं नीचे की तरफ निफ्टी के 17650 पर पहला सपोर्ट दिख रहा है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।