Credit Cards

महाराष्ट्र: गोंदिया में पैसेंजर ट्रेन ने मालगाड़ी को मारी टक्कर, 50 से ज्यादा यात्री घायल

गोंदिया में रात करीब 2.30 बजे एक ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। जिसमें 50 से अधिक लोग घायल हो गए। फिलहाल किसी की मौत की सूचना नहीं है

अपडेटेड Aug 17, 2022 पर 10:07 AM
Story continues below Advertisement
एक ही ट्रैक पर दो ट्रेनों के आने के चलते यह हादसा हुआ है।

महाराष्ट्र के गोंदिया में रात 2.30 बजे भीषण ट्रेन हादसा हो गया है। गोंदिया में एक पैसेंजर ट्रेन ने मालगाड़ी को टक्कर मार दी है। जिसके बाद ट्रेन के 3 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 50 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। इनमें से 13 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। ये हादसा सिग्नल न मिलने के चलते हुआ है। फिलहाल किसी की मौत की सूचना नहीं मिली है। ट्रेन छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से राजस्थान के जोधपुर जा रही थी।

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक एक ही ट्रैक पर दो ट्रेनों के आने के चलते ये हादसा हुआ। ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन आगे के लिए निकली थी। इसी ट्रैक पर मालगाड़ी भी नागपुर की तरफ जा रही थी। गोंदिया शहर के पास के रेलवे गेट पर सही सिग्नल न मिलने से एक्सप्रेस ट्रेन ने मालगाड़ी को टक्कर मार दी।

पीछे से टकराई थी ट्रेन


इस घटना में घायल यात्रियों को गोंदिया जिले के सरकारी और निजी अस्पताल में ले जाया गया है। यह घटना मध्य रात्रि के दौरान हुई है। यह दोनों ही ट्रेनें एक ही दिशा की ओर से यानी यानी नागपुर की ओर जा रही थी। भगत की कोठी ट्रेन ग्रीन सिगनल मिलने के बाद आग जा रही थी, लेकिन गोंदिया शहर से पहले मालगाड़ी को सिगनल नहीं मिला था और वह पटरी पर खड़ी थी। इसकी वजह से भगत की कोठी ट्रेन उससे पीछे से जा टकराई और ये हादसा हो गया।

17 August Cancel Train Today: रेलवे ने कैंसिल की 142 ट्रेनें, स्टेशन जानें से पहले यहां चेक कर लें लिस्ट

बता दें कि इससे पहले 3 अप्रैल को महाराष्ट्र के नासिक में एक बड़ा रेल हादसा हुआ था। इसमें जयनगर एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए थे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।