
दिल्ली के उत्तर-पश्चिम इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। रविवार को लक्ष्मीबाई कॉलेज के पास एक 21 वर्षीय युवती पर एसिड अटैक हुआ, जिससे उसके हाथों पर जलने के निशान पड़ गए। पुलिस ने बताया कि दीप चंद बंधु अस्पताल से उन्हें एक कॉल मिली थी, जिसमें बताया गया कि पीड़ित लड़की को भर्ती किया गया है। वह मुकुंदपुर की रहने वाली है और सेकंड ईयर की नॉन-कॉलेज स्टूडेंट है। लड़की ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे वह एक एक्स्ट्रा क्लास के लिए लक्ष्मीबाई कॉलेज गई थी, तभी उस पर यह हमला हुआ।
लड़की का जला हाथ
लड़की ने पुलिस को बताया कि हमलावरों में से जितेंद्र अपने दो दोस्तों ईशान और अरमान के साथ बाइक पर आया था। जितेंद्र मुकुंदपुर का रहने वाला है। पीड़िता के मुताबिक, ईशान ने अरमान को एक बोतल दी, जिसके बाद अरमान ने उस पर ज्वलनशील तरल फेंक दिया। लड़की ने तुरंत अपना चेहरा बचा लिया, लेकिन उसके हाथ जल गए। हमले के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। शुरुआती जांच में पता चला है कि जितेंद्र पिछले कुछ समय से लड़की का पीछा कर रहा था और करीब एक महीने पहले दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा भी हुआ था।
आरोपियों की तलाश में पुलिस
क्राइम टीम और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पीड़िता के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है और उन्हें पकड़ने के लिए कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है। अधिकारी लगातार सुराग जुटाने और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे हैं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।