Credit Cards

Stocks in News: खबरों वाले शेयर, इन से हरगिज न चूके नजर

Bharat Gears का बोर्ड 19 अगस्त को वोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार करेगा

अपडेटेड Aug 17, 2022 पर 7:15 AM
Story continues below Advertisement
आशीष अदुकिया को सिप्ला के ग्लोबल चीफ फाइनेंशियल ऑफीसर के तौर पर नियुक्त किया गया है

शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित जरूर किया जा सकता है। यहां हम बता रहे हैं ऐसे शेयर जो रहेंगे आज खबरों में और जिन पर होगी बाजार की नजर।

Bajaj Hindusthan Sugar : देश के सबसे बड़े लेंडर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने बजाज हिंदुस्तान शुगर (Bajaj Hindusthan Sugar) के खिलाफ नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) में दिवालिया याचिका दाखिल की है। कंपनी ने मंगलवार 16 अगस्त को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी। SBI ने इनसॉल्वेंसी और बैंकरप्सी कोड (IBC) के तहत नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की इलाहाबाद बेंच में यह याचिका दाखिल की है। हालांकि बजाज हिंदुस्तान शुगर ने नियामकीय फाइलिंग्स में इस याचिका के बारे में और अधिक जानकारी नहीं दी है।

Cipla: आशीष अदुकिया (Ashish Adukia) को कंपनी के ग्लोबल चीफ फाइनेंशियल ऑफीसर के तौर पर नियुक्त किया गया है। दिनेश जैन को चीफ फाइनेंशियल ऑफीसर की अतिरिक्त जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है। दिनेश जैन कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट और और हेड ऑफ कॉर्पोरेट फाइनेंश के पद पर बने रहेंगे। कंपनी ने ये भी बताया है कि यूएसएफडीए ने आज से कंपनी के गोवा प्लांट का निरीक्षण शुरू कर दिया है। गोवा प्लांट को फरवरी 2020 में चेतावनी पत्र जारी किया गया था।


Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी

SBI Cards and Payment Services:इंफॉर्मिस्ट द्वारा रिपोर्ट किया गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक अनरेग्यूलेटेड कंपनियों की तरफ से क्रेडिट कार्ड जारी करने के खिलाफ है। इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि कंपनी आरबीआई से लाइसेंस प्राप्त करने के बाद क्रेडिट कार्ड की पेशकश कर सकती है। इस खबर के चलते आज ये शेयर फोकस में रहेगा।

Hindustan Zinc:हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड (Hindustan Zinc Ltd) में भारत सरकार ने अपनी बाकी 29.53 फीसदी हिस्सेदारी बेचने (Stake Sale) की तैयारी तेज कर दी है। सरकार ने इस बिक्री का प्रबंधन करने के लिए 5 इनवेस्टमेंट बैंकर्स का चयन किया है। इन बैंकर्स में ICICI सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल (Axis Capital), सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट (Citigroup), HDFC बैंक और IIFL सिक्योरिटीज शामिल हैं। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सरकार के एक शीर्ष अधिकारी के हवाले से यह जानकारी दी है। अधिकारी ने बताया कि ये पांचों इनवेस्टमेंट बैंकर्स इस विनिवेश प्रक्रिया में सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे और शेयर बिक्री प्रस्तावों का देखेंगे।

Bharat Gears: कंपनी का बोर्ड 19 अगस्त को वोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार करेगा।

Techno Electric & Engineering :कंपनी ने एक्सचेंजों को सूचित किया है कि उसके फ्यूल गैस डिसल्फराइजेशन (FGD) के लिए कुल 1455 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। कंपनी को इसके लिए राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लि. कोटा से 666 करोड़ रुपए का और राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लि. झालावाड़ से 789 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।