Union Bank of India Q2 Results: नतीजे आते ही शेयर धड़ाम, मुनाफे में आई 10% की गिरावट, लेकिन सुधरी एसेट क्वालिटी

Union Bank of India Q2 Results: पब्लिक सेक्टर के दिग्गज लेंडर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने आज चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 के कारोबारी नतीजे जारी किए। इसमें कंपनी ने खुलासा किया कि इसका मुनाफा कम हुआ है और ब्याज से शुद्ध इनकम भी फिसली है। हालांकि बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है। चेक करें बैंक के कारोबारी नतीजे की खास बातें

अपडेटेड Oct 30, 2025 पर 4:15 PM
Story continues below Advertisement
Union Bank of India Q2 Results: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ब्याज से शुद्ध आय (NII) यानी कोर इनकम सालाना आधार पर सितंबर 2025 तिमाही में 2.6% गिरकर ₹8,812 करोड़ पर आ गई।

Union Bank of India Q2 Results: दिग्गज पब्लिक सेक्टर बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के लिए चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही मिली-जुली रही। सितंबर तिमाही में इसका मुनाफा और नेट इंटेरेस्ट इनकम (NII) सालाना आधार पर कम हुआ है लेकिन इसकी गिरावट अनुमान से कम ही रही। वहीं बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है। हालांकि बैंक के कारोबारी नतीजे से शेयरों को झटका लगा। नतीजे आने के पहले शेयर इंट्रा-डे में 3.04% उछलकर ₹150.60 पर पहुंच गए थे। हालांकि नतीजे आने के बाद निवेशक धड़ाधड़ बिकवाली करने लगे तो इंट्रा-डे हाई से यह 6.37% टूटकर ₹141.00 तक आ गया। आज बीएसई पर यह पिछले कारोबारी दिन के क्लोजिंग प्राइस ₹146.15 के मुकाबले 2.60% की कमजोरी के साथ ₹142.35 के भाव (UBI Share Price) पर बंद हुआ है।

Union Bank of India Q2 Results: खास बातें

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ब्याज से शुद्ध आय (NII) यानी कोर इनकम सालाना आधार पर सितंबर 2025 तिमाही में 2.6% गिरकर ₹8,812 करोड़ पर आ गई। हालांकि यह सीएनबीसी-टीवी18 के पोल में जताए गए अनुमान ₹8,744 से अधिक ही रहा। बैंक का शुद्ध मुनाफा भी इस दौरान 10% घटकर ₹4,249 करोड़ पर आ गया और यह भी सीएनबीसी-टीवी18 के पोल में जताए गए पोल से काफी अधिक रहा क्योंकि पोल में ₹3,528 करोड़ के मुनाफे का अनुमान लगाया गया था।


बैंक के एसेट क्वालिटी की बात करें तो इसमें सुधार दिखा और तिमाही आधार पर ग्रास एनपीए रेश्यो 3.52% से सुधरकर 3.29% और नेट एनपीए रेश्यो 0.62% से सुधरकर 0.55% पर आ गया। अबसॉल्यूट टर्म में बात करें तो यूनियन बैंक का ग्रास एनपीए तिमाही आधार पर 6.49% गिरकर ₹32,085 करोड़ और नेट एनपीए 11.30% घटकर ₹5,209 करोड़ पर आ गया। प्रोविजन्स आधा होकर ₹1152 करोड़ से ₹526 करोड़ पर आ गया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।