Trade setup for today : बाजार खुलने के पहले इन आंकड़ों पर डालें एक नजर, मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में होगी आसानी
16 अगस्त को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1376.84 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 136.24 करोड़ रुपए की बिकवाली की
17700 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17500 और फिर 17600 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही
16 अगस्त को बाजारमें 0.50 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली थी और ये चार महीनें के नए हाई पर बंद हुआ था। कल के कारोबार में बाजार लगातार छठवें जिन बढ़त के साथ बंद हुआ था। बाजार को कल पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों से सपोर्ट मिला था। ऑटो, बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज, ऑयल एंड गैस, चुनिंदा मेटल और फार्मा शेयरोंसे बाजार को सपोर्ट मिला था।
सेंसेक्स-निफ्टी में कल यानी 16 अगस्त के कारोबार में गैप-अप ओपनिंग देखने को मिली थी। सेंसेक्स कल 379 अंक बढ़कर 59842 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 127 अंक बढ़कर 17825 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर डेजी जैसा पैटर्न बनाया था।
HDFC Securities के नागराज शेट्टी का कहना है कि निफ्टी अब 17850-17900 के स्तर के आसपास डाउन स्लोपिंग ट्रेंडलाइन के अहम ओवरहेड रजिस्टेंस के आसपास नजर आ रहा है। ये एक पॉजिटिव संकेत है और इससे संकेत मिलता है कि जल्दी ही निफ्टी इस बाधा को तोड़ कर ऊपर जाता नजर आ सकता है।
अगर निफ्टी 17900-18000 पर स्थिति बाधा को पार कर लेता है तो नियर टर्म में ये हमें 18500-18600 तक जाता दिख सकता है। वहीं नीचे की तरफ निफ्टी के 17650 पर पहला सपोर्ट दिख रहा है।
कल के कारोबार में दिग्गजों की तरह ही छोटे-मझोले शेयरों में भी तेजी देखने को मिली थी। निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स कल 1.5 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था।
यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी। यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस स्टोरी में दिए गए ओपन इंटरेस्ट (OI)और स्टॉक्स के वॉल्यूम से संबंधित आंकड़े तीन महीनों के आंकड़ों का योग हैं, ये सिर्फ चालू महीनें से संबंधित नहीं हैं।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17780 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17734 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17855 फिर 17884 पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
Nifty Bank
निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 39091 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 38943 पर स्थित है। अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 39416 फिर 39593पर इसको रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है।
18000 की स्ट्राइक पर 25.66 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो अगस्त सीरीज में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। इसके बाद 17800 पर सबसे ज्यादा 19.18 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। वहीं, 18500 की स्ट्राइक पर 18.91 लाख कॉन्ट्रैक्ट का कॉल ओपन इंटरेस्ट है।
18500 की स्ट्राइक पर काल राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 7.29 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 17800 पर भी 5.19 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं।
17700 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 17500 और फिर 17600 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग रही।
पुट ऑप्शन डेटा
17500 की स्ट्राइक पर 29.57 लाख कॉन्ट्रैक्ट का अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो अगस्त सीरीज में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। इसके बाद 17600 पर सबसे ज्यादा 25.05 लाख कॉन्ट्रैक्ट का पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिल रहा है। 17000 की स्ट्राइक पर भी 23.83 लाख कॉन्ट्रेक्ट नजर आ रहे हैं।
17800 की स्ट्राइक पर पुट राइटिंग देखने को मिली। इस स्ट्राइक पर 10.95 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े। उसके बाद 16900 पर भी 3.43 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़ते दिखे हैं। जबकि 17600 पर 3.25 लाख कॉन्ट्रैक्ट जुड़े हैं।
16700 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली। इसके बाद 16800 और फिर 16500 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग रही।
हाई डिलिवरी परसेंटेज वाले शेयर
इनमें HDFC Asset Management Company, Power Grid Corporation of India, HDFC, HCL Technologies और HDFC Bank के नाम शामिल हैं। हाई डिलिवारी परसेंटेज इस बात का संकेत होता है कि निवेशक उन शेयरों में रुचि दिखा रहे हैं।
FII और DII आंकड़े
16 अगस्त को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1376.84 करोड़ रुपए की खरीदारी की। वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 136.24 करोड़ रुपए की बिकवाली की।
NSE पर F&O बैन में आने वाले शेयर
17 अगस्त को NSE पर 3 स्टॉक Tata Chemicals,Balrampur Chini Mills और Delta F&O बैन में हैं। बताते चलें कि F&O सेगमेंट में शामिल स्टॉक्स को उस स्थिति में बैन कैटेगरी में डाल दिया जाता है, जिसमें सिक्योरिटीज की पोजीशन उनकी मार्केट वाइड पोजीशन लिमिट से ज्यादा हो जाती है।
66 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में 66 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला। इनमें Ambuja Cements, Godrej Consumer Products, Apollo Tyres, Nippon Life India और Gujarat Gas के नाम शामिल हैं।
14 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उनमें JK Cement, Bank of Baroda, Bharat Forge, Dabur India और JSW Steel के नाम शामिल हैं।
24 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें IMuthoot Finance, Metropolis Healthcare, PVR, Zee Entertainment Enterprises और Gujarat State Petronet के नाम शामिल हैं।
93 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर कल के कारोबार में जिन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें Honeywell Automation, Escorts, Tata Chemicals, Polycab India और HDFC AMC के नाम शामिल हैं।
बल्क डील
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)