Credit Cards

Coronavirus Updates: नए मामलों में फिर हुआ इजाफा, एक दिन में 9062 नए केस दर्ज

Coronavirus Updates: देश में एक्टिव मामलों की संख्या 1,05,058 हो गई है। एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.24 फीसदी हो गए हैं। डेली पॉजिटिविटी रेट 2.49 फीसदी हो गई है

अपडेटेड Aug 17, 2022 पर 9:36 AM
Story continues below Advertisement
देश में कोरोना वायरस महामारी का खतरा बढ़ता जा रहा है।

Coronavirus Updates: भारत में कोरोना वायरस के चौथी लहर की आशंका जताई जा रही है। ओमीक्रोन के नए सब वेरिएंट BA.2.75, BA.2.38, BA.4 और BA.5 की एंट्री से और चिंता बढ़ गई है। देश में कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप फिर से बढ़ता नजर आ रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 9,062 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। वहीं कल यानी 16 अगस्त को 8,813 नए मामले सामने आए थे।

एक्टिव केस 1,05,058 हुए

यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, देश में अब तक कुल 5,27,134 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। मृत्यु दर 1.19 फीसदी है। एक्टिव मामलों की संख्या 1,05,058 पहुंच गई है। एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.24 फीसदी हो गए हैं। वहीं एक दिन में 15,220 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। डेली पॉजिटिविटी रेट 2.49 फीसदी हो गई है। देश में अब तक कुल 4,36,54,064 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.57 फीसदी है। सरकार कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दे रही है। अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा 2,08,57,15,251 पहुंच गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 25,90,557 डोज लगाई गई है।

Petrol Diesel Price: दिल्ली, मुंबई और अन्य शहरों में ये रहा पेट्रोल और डीजल का दाम


दिल्ली का हाल

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगवार को 917 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। राज्य में एक दिन में 1,566 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं सोमवार को 1,227 नए मामले सामने आए थे और 8 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई थी। राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 6,867 है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।