ट्रेंड्स न्यूज़ (Trends News)

लॉटरी में जीते ₹34 करोड़, पत्नी से छिपकर जीने लगा लग्जरी लाइफ; फिर यूं बदला मन

पत्नी को पूरी रकम बताने के बजाय कहा कि उसने लॉटरी में सिर्फ लगभग 28.6 लाख रुपये जीते हैं। लग्जरी कार को एक अंडरग्राउंड लॉट में पार्क किया, पुराने कपड़े पहने, और दोस्तों से दूरी बना ली। 6 महीने में शख्स ने 1 करोड़ रुपये खर्च कर दिए

अपडेटेड Nov 24, 2025 पर 11:48 AM

मल्टीमीडिया

शेयर बाजार को ऊपर ले जा रहे सिर्फ 6 स्टॉक्स?

Share Market Rally: निफ्टी के साथ ही सेंसेक्स ने भी गुरुवार को अपना नया 52-वीक हाई छुआ और अब यह अपने ऑलटाइम हाई से महज 350 अंक दूर है। हालांकि इन आंकडों में एक महत्वपूर्ण कहानी भी छिपी हुई है। निफ्टी में 1,550 अंकों की आई हालिया तेजी में लगभग 60% योगदान सिर्फ 6 शेयरों से आया है। यानी यह तेजी सिर्फ कुछ चुनिंदा हैवीवेट शेयरों पर टिकी हुई है

अपडेटेड Nov 21, 2025 पर 21:51