ideaForge Q2 Results: ड्रोन कंपनी का मुनाफा 41% बढ़ा, अमेरिकी कंपनी के साथ बनाया जॉइंट वेंचर

ideaForge Q2 Results: ड्रोन बनाने वाली ideaForge Technology Ltd ने सितंबर तिमाही में 41% की बढ़त के साथ ₹19.5 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया है। कंपनी ने अमेरिकी कंपनी के साथ जॉइंट वेंचर बनाकर अंतरराष्ट्रीय बाजार में विस्तार की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। जानिए डिटेल।

अपडेटेड Oct 28, 2025 पर 10:20 PM
Story continues below Advertisement
ideaForge का शेयर मंगलवार को 2.09% की गिरावट के साथ 486.50 रुपये पर बंद हुआ।

IdeaForge Q2 Results: मुंबई की ड्रोन टेक्नोलॉजी कंपनी ideaForge Technology Ltd ने सितंबर तिमाही (Q2 FY26) में शानदार मुनाफा दर्ज किया है। कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 41.3% बढ़कर ₹19.5 करोड़ हो गया। यह पिछले साल की समान तिमाही में ₹13.8 करोड़ था।

रेवेन्यू और EBITDA का हाल

ideaForge का ऑपरेशंस से रेवेन्यू 10% बढ़कर ₹40.8 करोड़ रहा। पिछले साल Q2 FY25 में यह ₹37.1 करोड़ था। हालांकि, EBITDA में 28.9% की गिरावट आई। यह ₹11.3 करोड़ पर पहुंच गया, जो एक साल पहले ₹15.9 करोड़ था।


कंपनी का ग्रॉस मार्जिन Q2 FY26 में 50% रहा। पिछली तिमाही में यह 61.7% था। कंपनी ने बताया कि यह कमी प्रोडक्ट मिक्स में बदलाव की वजह से आई है।

ऑर्डर इनफ्लो और नए प्रोडक्ट्स

ideaForge ने बताया कि उसे एक तरफ बड़े सरकारी प्रोजेक्ट्स से काम मिल रहा है, और दूसरी तरफ पुराने ग्राहकों से लगातार छोटे-छोटे ऑर्डर आते रह रहे हैं। कंपनी ने हाल ही में अपना पहला कस्टमर इवेंट PRAGYA भी आयोजित किया, जहां उसने नए प्रोडक्ट्स- Q6 V2 Geo, SHODHAM M61, और FLYGHT CLOUD 2.0 पेश किए।

कंपनी के UAVs हाल की प्राकृतिक आपदाओं के दौरान कई राज्यों में डिजास्टर रिस्पॉन्स ऑपरेशंस के लिए भी तैनात किए गए।

अंतरराष्ट्रीय विस्तार और JV

इस तिमाही में ideaForge ने अपनी अमेरिकी सब्सिडियरी के जरिए First Breach Inc. के साथ एक जॉइंट वेंचर (JV) बनाया है। इसका मकसद अमेरिका में चुनिंदा UAVs का निर्माण और मार्केटिंग करना है।

इसके अलावा, कंपनी के Q6 UAV को NATO Stock Number (NSN) भी मिला है। इससे यह अब NATO और उसके सहयोगी देशों के डिफेंस प्रोक्योरमेंट सिस्टम में शामिल हो सकता है।

ideaForge के शेयरों का हाल

ideaForge का शेयर मंगलवार को 2.09% की गिरावट के साथ 486.50 रुपये पर बंद हुआ। बीते 6 महीने में स्टॉक 29.39% का रिटर्न दिया है। हालांकि, 1 साल में स्टॉक ने 19.85% का निगेटिव रिटर्न दिया है। लिस्टिंग के बाद से यह टेक्नोलॉजी स्टॉक 62.43% तक टूट चुका है।

Stocks to Watch: बुधवार 29 अक्टूबर को फोकस में रहेंगे ये 17 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।