Supreme Industries Shares: सितंबर तिमाही के उम्मीद से कमजोर कारोबारी नतीजे पर सुप्रीम इंडस्ट्रीज के शेयर आज धड़ाम हो गए। ब्रोकरेज फर्मों के टारगेट प्राइस में कटौती के फैसले ने इस पर बिकवाली का दबाव और बढ़ाया। चेक करें कंपनी के लिए कारोबारी सेहत कैसी रही, ब्रोकरेजेज को यह पसंद क्यों नहीं आया और शेयरों के लिए अब टारगेट प्राइस क्या है?