Gold Silver Price Today 22 July: कल 24 कैरेट का भाव 50,000 रुपये के नीचे रहने के बाद आज इसमें तेजी आई और दाम फिर 50,500 के ऊपर पहुंच गए। सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 50,677 रुपये पर खुला और इसमें 705 रुपये की तेजी देखने को मिली। चांदी भी 55,085 रुपये पर खुली और इसमें 1,178 रुपये से अधिक की तेजी देखने को मिली। IBJA की वेबसाइट पर यह रहा सोने का भाव..
ये रहा 24 कैरेट गोल्ड का भाव
आज 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 50,677 रुपये पर खुला। कल सर्राफा बाजार में सोने का दाम 49,972 रुपये पर बंद हुआ। आज रेट में 705 रुपये की गिरावट देखने को मिली। 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 50,474 रुपये रही। 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 46,420 रुपये रहा। वहीं, 18 कैरेट का भाव 38,008 रुपये पर पहुंच गया। 14 कैरेट गोल्ड का रेट 29,646 रुपये रहा।
सर्राफा बाजार में एक किलोग्राम चांदी का रेट 55,085 रुपये रहा। चांदी का कल दाम 53,907 रुपये पर बंद हुआ। आज इसमें 1,178 रुपये की गिरावट आई।
हाजिर सोना 0.25 फीसदी कमजोर होकर 1,713 डॉलर प्रति औंस पर रहा। वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स (MCX) पर शुक्रवार को दोपहर 12 बजे 0.20 फीसदी मजबूत होकर 50,478 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है। बुलियन एक्सपर्ट्स के मुताबिक, डॉलर इंडेक्स में एक बार फिर से नई मजबूती के चलते सोने की कीमतों पर दबाव दिख रहा है। इनवेस्टर्स में सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में ब्याज दरों में बढ़ोतरी को लेकर चिंताएं दिख रही हैं। माना जा रहा है कि तेजड़िए वैल्यू बाइंग शुरू होने तक कुछ और समय इंतजार करना पसंद करेंगे।