शेयर बाजार की लिस्टेड कंपनियों अथवा सरकार द्वारा लिये गये फैसलों का शेयर कंपनियों के स्टॉक्स पर ऐक्शन देखने को मिलता है। कुछ कंपनियां बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले घोषित करती हैं और कुछ कंपनियां बाजार समय के दौरान अपने निर्णयों को सार्वजनिक कर देती हैं जिसका उनके स्टॉक्स पर अनुकूल या प्रतिकूल असर देखने को मिलता है। इसी को ध्यान में रखकर हम रोजाना निवेशकों के लिए Stocks to Watch Today के रूप में ऐसे शेयरों या कंपनियों की जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो किन्हीं कारणों से आज बाजार के दौरान सुर्खियों या फोकस में रहेंगी।
Results on July 22- आज यानी कि 22 जुलाई 2022 को Reliance Industries, UltraTech Cement, JSW Steel, HDFC Asset Management Company, Bandhan Bank, Coforge, Crompton Greaves Consumer Electricals, Finolex Industries, Andhra Cements, Atul, Bharat Gears, Gokaldas Exports, Greenpanel Industries, HFCL, Huhtamaki India, Mahindra CIE Automotive, Meghmani Organics, Sigachi Industries, Supreme Petrochem, Tinplate Company of India, Ugro Capital और Zenotech Laboratories आदि कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी।
Results on July 23: वहीं कल यानी 23 जुलाई 2022 को ICICI Bank, Kotak Mahindra Bank, Yes Bank, Karnataka Bank, Coastal Corporation, D-Link (India), eMudhra, Kewal Kiran Clothing, Navin Fluorine International, Steel Exchange India, Surana Telecom and Power और Uttam Galva Steels आदि कंपनियां अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी
Results on July 24: देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी Infosys रविवार 24 जुलाई 2022 को अपने जून तिमाही के नतीजे के नतीजे जारी करेगी।
JB Chemicals & Pharmaceuticals
कंपनी ने डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज से ब्रांडों के पोर्टफोलियो का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।
एनएलसी इंडिया को तमिलनाडु में खनन, थर्मल पावर स्टेशन के विस्तार में निवेश के लिए बोर्ड की मंजूरी मिली।
Tube Investments of India
कंपनी ने Moshine Electronics के 76% स्टेक को खरीदने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किये। ये शेयर 8.64 रुपये में खरीदे जायेंगे।
सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2023 की जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 12% घटकर 273.6 करोड़ रुपये हो गया। जबकि सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 6.5 प्रतिशत बढ़कर 793.55 करोड़ रुपये रहा।
सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2023 की जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 179% बढ़कर 560 करोड़ रुपये हो गया। जबकि सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 67.5 प्रतिशत बढ़कर 3,115 करोड़ रुपये रहा।
सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2023 की जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 0.9% बढ़कर 116.1 करोड़ रुपये हो गया। सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में कंपनी ग्रुप का रेवन्यू 18.1 प्रतिशत बढ़कर 1,250.1 रुपये रहा।
सालाना आधार पर वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में बैंक को 201.2 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है जबकि वित्त वर्ष 22 की पहली तिमाही में बैंक को 459.5 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में बैंक की ब्याज आय 6 प्रतिशत बढ़कर 1027.73 करोड़ रुपये पर रही है जो कि वित्त वर्ष 22 की पहली तिमाही में 969.5 करोड़ रुपये रही थी।
सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2023 की जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 54% बढ़कर 608 करोड़ रुपये हो गया। सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 44 प्रतिशत बढ़कर 3894 रुपये रहा। वहीं पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 2678 करोड़ रुपये रहा था।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)