Credit Cards

Gainers & Losers: निफ्टी की एक्सपायरी, Kalyan Jewellers, Star Health और HDFC AMC समेत इन 10 शेयरों से बना तगड़ा पैसा

Gainers & Losers: लगातार चौथे कारोबारी दिन आज निफ्टी की वीकली एक्सपायरी को सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) ग्रीन जोन में बंद हुए हैं। स्टॉक्स में आज कल्याण ज्वैलर्स (Kalyan Jewellers), स्टार हेल्थ (Star Health) और एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (HDFC AMC) समेत इन 10 स्टॉक्स में खास वजहों से तेज उठा-पटक रही। मिलाएं अपने आज के दांव से

अपडेटेड Oct 07, 2025 पर 16:04
Story continues below Advertisement
Gainers & Losers: अधिकतर एशियाई बाजारों से मजबूत संकेतों के बीच घरेलू मार्केट में काफी रौनक रही। निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन आज सेंसेक्स (Sensex) 136.63 प्वाइंट्स यानी 0.17%% की बढ़त के साथ 81,926.75 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 30.65 प्वाइंट्स यानी 0.12% के उछाल के साथ 25,108.30 पर बंद हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते आज तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ। (सभी भाव बीएसई से लिए गए हैं।)

Kalyan Jewellers । मौजूदा भाव: ₹488.45 (+0.65%)
ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने कल्याण ज्वैलर्स की रेटिंग को अपग्रेड कर ऐड से खरीदारी की तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 1.67% उछलकर ₹493.40 पर पहुंच गए। हालांकि ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट प्राइस ₹670 पर बकररार रखा है।

Star Health । मौजूदा भाव: ₹473.80 (+3.63%)
सितंबर महीने में स्टार हेल्थ का प्रीमियम कलेक्शन सालाना आधार पर 3.4% उछलकर ₹1519 करोड़ पर पहुंचा तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 5.16% उछलकर ₹480.75 पर पहुंच गए।

DreamFolks Services । मौजूदा भाव: ₹109.40 (+4.99%)
ड्रीमफोक्स सर्विसेज ने ग्लोबल फिनटेक 2025 में एक्स्क्लूसिव ड्रीमफोक्स क्लब मेंबरशिप पेश किया तो इसके शेयरों ने भी जश्न मनाया और 5% उछलकर ₹109.40 के अपर सर्किट पर पहुंच गए और इसी पर बंद भी हुए। यह मेंबरिशप ₹10000-₹50000 की है और इसमें ट्रैवल, लाइफस्टाइल और वेलनेस सर्विसेज ऑफर होंगी।

RMC Switchgears । मौजूदा भाव: ₹747.85 (+0.92%)
आरएमसी स्विचगियर्स को उम्मीद है कि इसके नए प्लांट से प्रोजेक्ट पूरा करने की इसकी क्षमता बढ़ेगी और ओवरऑल प्रॉफिट मार्जिन भी सुधरेगा। इसके चलते कंपनी के शेयर आज इंट्रा-डे में 11.74% उछलकर ₹828.00 पर पहुंच गए।

Dee Development Engineers । मौजूदा भाव: ₹276.45 (+2.20%)
सितंबर महीने में ₹63.17 करोड़ के नए ऑर्डर पर डी डेवलपमेंट इंजीनियर्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 3.31% उछलकर ₹279.45 पर पहुंच गए। इन नए ऑर्डर्स के साथ कंपनी का ऑर्डर बुक ₹1,308.09 करोड़ पर पहुंच चुका है। वित्त वर्ष 2026 में कंपनी को अब तक ₹598 करोड़ के ऑर्डर्स मिल चुके हैं।

HDFC AMC । मौजूदा भाव: ₹5560.00 (-1.81%)
ब्रोकरेज फर्म सिटी ने एचडीएफसी एएमसी को फिर से सेल रेटिंग दी और टारगेट प्राइस ₹4775 पर फिक्स किया तो आज इंट्रा-डे में यह 2.44% टूटकर ₹5523.90 पर आ गया।

PI Industries । मौजूदा भाव: ₹3593.20 (-1.02%)
एनएसई पर ₹3,580 के भाव पर 2 लाख से अधिक शेयरों की ब्लॉक डील पर आज इसके भाव इंट्रा-डे में 1.79% टूटकर ₹3565.10 पर आ गए।

Allcargo Terminals । मौजूदा भाव: ₹36.85 (-0.94%)
आलकार्गो टर्मिनल्स के ₹80 करोड़ के राइट्स इश्यू को बोर्ड की मंजूरी पर इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 3.23% टूटकर ₹36.00 पर आ गए।

Shyam Metalics । मौजूदा भाव: ₹961.90 (-1.01%)
सितंबर महीने में श्याम मेटल्किस के स्पांज आयरन का वॉल्यूम सालाना आधार पर 28.72% गिरकर 60,654 टन और औसतन रियलाइजेशन 2.44% गिरकर ₹23,550 प्रति टन पर आया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 1.21% फिसलकर ₹960.00 पर आ गए।

Story continues below Advertisement

KIOCL । मौजूदा भाव: ₹563.30 (-9.87%)
लगातार तीन कारोबारी दिनों में करीब 48% की तेजी के बाद आज मुनाफावसूली के चलते केआईओसीएल के शेयर आज इंट्रा-डे में 10% टूटकर ₹562.50 के लोअर सर्किट पर आ गए।