Gainers & Losers: अधिकतर एशियाई बाजारों से मजबूत संकेतों के बीच घरेलू मार्केट में काफी रौनक रही। निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन आज सेंसेक्स (Sensex) 136.63 प्वाइंट्स यानी 0.17%% की बढ़त के साथ 81,926.75 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 30.65 प्वाइंट्स यानी 0.12% के उछाल के साथ 25,108.30 पर बंद हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते आज तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ। (सभी भाव बीएसई से लिए गए हैं।)
Kalyan Jewellers । मौजूदा भाव: ₹488.45 (+0.65%)
ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने कल्याण ज्वैलर्स की रेटिंग को अपग्रेड कर ऐड से खरीदारी की तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 1.67% उछलकर ₹493.40 पर पहुंच गए। हालांकि ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट प्राइस ₹670 पर बकररार रखा है।
Star Health । मौजूदा भाव: ₹473.80 (+3.63%)
सितंबर महीने में स्टार हेल्थ का प्रीमियम कलेक्शन सालाना आधार पर 3.4% उछलकर ₹1519 करोड़ पर पहुंचा तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 5.16% उछलकर ₹480.75 पर पहुंच गए।
DreamFolks Services । मौजूदा भाव: ₹109.40 (+4.99%)
ड्रीमफोक्स सर्विसेज ने ग्लोबल फिनटेक 2025 में एक्स्क्लूसिव ड्रीमफोक्स क्लब मेंबरशिप पेश किया तो इसके शेयरों ने भी जश्न मनाया और 5% उछलकर ₹109.40 के अपर सर्किट पर पहुंच गए और इसी पर बंद भी हुए। यह मेंबरिशप ₹10000-₹50000 की है और इसमें ट्रैवल, लाइफस्टाइल और वेलनेस सर्विसेज ऑफर होंगी।
RMC Switchgears । मौजूदा भाव: ₹747.85 (+0.92%)
आरएमसी स्विचगियर्स को उम्मीद है कि इसके नए प्लांट से प्रोजेक्ट पूरा करने की इसकी क्षमता बढ़ेगी और ओवरऑल प्रॉफिट मार्जिन भी सुधरेगा। इसके चलते कंपनी के शेयर आज इंट्रा-डे में 11.74% उछलकर ₹828.00 पर पहुंच गए।
Dee Development Engineers । मौजूदा भाव: ₹276.45 (+2.20%)
सितंबर महीने में ₹63.17 करोड़ के नए ऑर्डर पर डी डेवलपमेंट इंजीनियर्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 3.31% उछलकर ₹279.45 पर पहुंच गए। इन नए ऑर्डर्स के साथ कंपनी का ऑर्डर बुक ₹1,308.09 करोड़ पर पहुंच चुका है। वित्त वर्ष 2026 में कंपनी को अब तक ₹598 करोड़ के ऑर्डर्स मिल चुके हैं।
HDFC AMC । मौजूदा भाव: ₹5560.00 (-1.81%)
ब्रोकरेज फर्म सिटी ने एचडीएफसी एएमसी को फिर से सेल रेटिंग दी और टारगेट प्राइस ₹4775 पर फिक्स किया तो आज इंट्रा-डे में यह 2.44% टूटकर ₹5523.90 पर आ गया।
PI Industries । मौजूदा भाव: ₹3593.20 (-1.02%)
एनएसई पर ₹3,580 के भाव पर 2 लाख से अधिक शेयरों की ब्लॉक डील पर आज इसके भाव इंट्रा-डे में 1.79% टूटकर ₹3565.10 पर आ गए।
Allcargo Terminals । मौजूदा भाव: ₹36.85 (-0.94%)
आलकार्गो टर्मिनल्स के ₹80 करोड़ के राइट्स इश्यू को बोर्ड की मंजूरी पर इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 3.23% टूटकर ₹36.00 पर आ गए।
Shyam Metalics । मौजूदा भाव: ₹961.90 (-1.01%)
सितंबर महीने में श्याम मेटल्किस के स्पांज आयरन का वॉल्यूम सालाना आधार पर 28.72% गिरकर 60,654 टन और औसतन रियलाइजेशन 2.44% गिरकर ₹23,550 प्रति टन पर आया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 1.21% फिसलकर ₹960.00 पर आ गए।
Story continues below Advertisement
KIOCL । मौजूदा भाव: ₹563.30 (-9.87%)
लगातार तीन कारोबारी दिनों में करीब 48% की तेजी के बाद आज मुनाफावसूली के चलते केआईओसीएल के शेयर आज इंट्रा-डे में 10% टूटकर ₹562.50 के लोअर सर्किट पर आ गए।