Gainers & Losers: केंद्रीय बैंक RBI ने लगातार दो बार की स्थिरता के बाद आखिरकार इस बार आज रेपो रेट में कटौती कर दी। इसे 25 बेसिस प्वाइंट्स घटाकर 5.25% किया गया है। इसने मार्केट में जोश भर दिया। दिन के आखिरी में आज सेंसेक्स (Sensex) 447.05 प्वाइंट्स यानी 0.52% के उछाल के साथ 85,712.37 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 152.70 प्वाइंट्स यानी 0.59% की बढ़त के साथ 26,186.45 पर बंद हुआ है। अब इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ शेयरों में अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते आज तेज उठा-पटक रही। उनमें से कुछ के बारे में यहां बताया जा रहा है तेज हलचल की वजह के साथ। (सभी भाव बीएसई से लिए गए हैं।)
Prestige Estates । मौजूदा भाव: ₹1693.25 (+2.18%)
मोतीलाल ओसवाल ने प्रेस्टिज एस्टेट्स को फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस ₹2,295 पर फिक्स किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 2.47% उछलकर ₹1698.15 पर पहुंच गए।
Bank of Baroda । मौजूदा भाव: ₹292.60 (+1.56%)
बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने बड़ौदा रेपो बेस्ड लेंडिंग रेट (BRLLR) को 25 बेसिस प्वाइंट्स कम करके 8.15% किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 2.03% उछलकर ₹293.95 पर पहुंच गए। नई दरें 6 दिसंबर से प्रभावी होंगी।
SpiceJet । मौजूदा भाव: ₹31.11 (+2.54%)
स्पाइसजेट ने 5 दिसंबर से दिल्ली और मुंबई से और फ्लाइट्स शुरू किए तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 8.77% उछलकर ₹33.00 पर पहुंच गए।
Shriram Pistons । मौजूदा भाव: ₹2837.25 (+8.23%)
श्रीराम पिस्टन्स एंड रिंग्स ने ₹1,670 करोड़ में तीन कंपनियों को खरीदने का ऐलान किया तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 9.88% उछलकर ₹2880.45 पर पहुंच गए। यह ट्रांजैक्शन 2 जनवरी 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है।
Exato Tech । मौजूदा भाव: ₹279.30 (+99.50%)
947 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुए आईपीओ के तहत एग्जाटो टेक के ₹140 के शेयर आज 90% प्रीमियम पर लिस्ट होने के बाद ₹279.30 के अपर सर्किट पर पहुंच गए यानी कि आईपीओ निवेशक 99.50% मुनाफे में पहुंच गए।
Genesys International । मौजूदा भाव: ₹440.15 (+10.27%)
जेनेसिस इंटरनेशनल कॉरपोरेशन ने ग्राउंड पेनीट्रेटिंग रडार टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से देश का पहला 3डी सबसर्फेस मैपिंग सॉल्यूशन लॉन्च किया और ब्यूरो वेरिटास से ₹17.38 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट मिला तो इसके शेयर आज इंट्रा-डे में 14.52% उछलकर ₹457.10 पर पहुंच गया।
ITC Hotels । मौजूदा भाव: ₹206.00 (-0.84%)
करीब 9% हिस्सेदारी के बराबर 18.75 करोड़ शेयरों की ₹205.65 के औसत भाव पर ₹3,856 करोड़ में ब्लॉक डील पर आईटीसी होटल्स के शेयर आज इंट्रा-डे में 1.23% टूटकर ₹205.20 पर आ गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस डील के जरिए ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (BAT) ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेची है।
IFGL Refractories । मौजूदा भाव: ₹235.00 (-2.06%)
आईएफजीएल रेफ्रेक्टरीज के एक प्रमोटर मिहिर प्रकाश बजोरिया ने 4.37 लाख शेयर बेचे तो इसके भाव आज इंट्रा-डे में 3.19% टूटकर ₹232.30 पर आ गए। मिहिर ने ये शेयर 3 दिसंबर को ऑफ-मार्केट ट्रांजैक्शन में दूसरे प्रमोटर बजोरिया फाइनेंशियल सर्विसेज को बेचे।
InterGlobe Aviation (IndiGo) । मौजूदा भाव: ₹5371.30 (-1.22%)
भारी संख्या में फ्लाइट कैंसिलेशन का झटका आज भी इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयरों को लगा और इंट्रा-डे में यह 3.16% टूटकर ₹5266.00 पर आ गए।
Story continues below Advertisement
Hindustan Unilever Ltd (HUL) । मौजूदा भाव: ₹2339.00 (-3.51%)
हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड से आइसक्रीम का बिजनेस अलग होने के चलते आज इसके शेयरों को झटका लगा और आज इंट्रा-डे में 7.03% टूटकर ₹2289.00 पर आ गए। एचयूएल से अलग होकर इसकी आइसक्रीम यूनिट क्वालिटी वाल्स इंडिया लिस्ट होगी।।