एसआरएफ (SRF) ने कल 21 जुलाई को वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही के लिए अपने वित्तीय नतीजों की घोषणा की। कंपनी ने जून तिमाही के लिए अच्छे नतीजे में पेश किये। सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2023 की जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 54% बढ़कर 608 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा कंपनी के रेवेन्यू में भी 44% का उछाल देखने को मिला। हालांकि मार्जिन में बढ़त अनुमान से थोड़ी कम रही।
सालाना आधार पर वित्त वर्ष 2023 की पहली तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 44 प्रतिशत बढ़कर 3894 रुपये रहा जबकि इसके 3581 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। वहीं पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 2678 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी के Fluorochemicals कारोबार में शानदार ग्रोथ रही। कंपनी के Refrigerants, Pharma Propellants में ऊंचे वॉल्यूम रहने से फायदा हुआ। Nylon Tyre Cord के एक्सपोर्ट वॉल्यूम में बढ़ोतरी देखने को मिली। वहीं Nylon Tyre Cord की आय 16% बढ़कर 571 करोड़ रुपये रही। हालांकि कंपनी के पैकेजिंग सेगमेंट में हल्की सुस्ती देखने को मिली। वहीं BOPET और BOPP फिल्म्स में सुस्ती से पैकेजिंग पर दबाव देखने को मिली।
MORGAN STANLEY की SRF पर राय
MORGAN STANLEY ने SRF पर राय देते हुए ओवरवेट रेटिंग दी है। उन्होंने इसके शेयर का लक्ष्य 2,757 रुपये प्रति शेयर तय किया है। उनका कहना है कि कंपनी का कोर प्रॉफिट अनुमान से 10% ज्यादा है। केमिकल पर मजबूत आउटलुक नजर आया है लेकिन टेक्सटाइल में घरेलू डिमांड सुस्त देखने को मिली है।
सालाना आधार पर वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में बैंक को 201.2 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है जबकि वित्त वर्ष 22 की पहली तिमाही में बैंक को 459.5 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
वित्त वर्ष 23 की पहली तिमाही में बैंक की ब्याज आय 6 प्रतिशत बढ़कर 1027.73 करोड़ रुपये पर रही है जो कि वित्त वर्ष 22 की पहली तिमाही में 969.5 करोड़ रुपये रही थी।
CREDIT SUISSE की RBL BANK पर राय
CREDIT SUISSE ने RBL BANK पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग दी है। उन्होंने इसका लक्ष्य 95 रुपये से घटाकर 86 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि एसेट क्वालिटी में सुधार नजर आया है। हालांकि ऑपरेटिंग प्रॉफिट में कमजोरी भी नजर आई है। बैंक के पहली तिमाही के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे हैं। इसके आगे कंपनी को ग्रोथ में रिकवरी की उम्मीद है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)