TATA STEEL अब Port Talbot Steelworks का काम बंद करेगी क्योंकि UK सरकार से डीकार्बोनाइजेशन पर 2 सालों जारी बातचीत भी बंद हो गई है
सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं और इस संकेत के पीछे की वजह भी बताते हैं । जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है-
आशीष वर्मा की टीम
1) QUICK HEAL TECHNOLOGIES <GREEN>
कंपनी की 300 रुपये/शेयर के भाव पर 50 लाख शेयर बायबैक की योजना
2) HAPPIEST MINDS <GREEN>
Q1 में आय 7% बढ़कर 333 करोड़ रुपये , मुनाफा 8% बढ़कर 56 करोड़ रुपये
3) PERSISTENT SYSTEMS <GREEN>
Q1 में आय 13% बढ़कर 1899 करोड़ रुपये, मुनाफा 5% बढ़कर 212 करोड़ रुपये
4) JSW ENERGY <GREEN>
Q1 में मुनाफा बढ़कर 554.78 करोड़ रुपये, आय बढ़कर 3,026.2 करोड़ रुपये
5) CAN FIN HOMES <GREEN>
Q1: मुनाफा बढ़कर 162 करोड़ रुपये, आय 449 करोड़ रुपये से बढ़कर 606 करोड़ रुपये
6) ICICI SECURITIES <RED>
Q1: मुनाफा 310 करोड़ रुपये से घटकर 270 करोड़ रुपये, आय 790 करोड़ रुपये
7) CINELINE INDIA <GREEN>
पंजाब के पटियाला में 4 स्क्रीन वाला मल्टीप्लेक्स खोला
8) UNITED SPIRITS <GREEN>
UK TRADE PACT कंपनी के लिए पॉजिटिव हो सकता है
9) INDOCO REMEDIES <GREEN>
US FDA को Anacipher हैदराबाद प्लांट में कोई आपत्ति नहीं मिली
10) BIOCON <RED>
हैदराबाद, तेलंगाना के 3 प्लांटों में USFDA को 3 आपत्तियां मिलीं
कंपनी Port Talbot Steelworks का काम बंद करेगी, UK सरकार से डीकार्बोनाइजेशन पर 2 सालों जारी बातचीत बंद हुई, 1 साल में £1500 करोड़ सरकारी मदद की जरूरत है
2- BRITANNIA (Green)
ब्लैक सी से यूक्रेन के अनाज का एक्सपोर्ट जल्द शुरू हो सकता है, यूक्रेन, रूस, तुर्की, UN डील पर साइन कर सकते हैं, यूक्रेन से 220 लाख टन खाद्यान का एक्सपोर्ट होगा
3- ITC (Green)
ब्लैक सी से यूक्रेन के अनाज का एक्सपोर्ट जल्द शुरू हो सकता है, यूक्रेन, रूस, तुर्की, UN डील पर साइन कर सकते हैं, यूक्रेन से 220 लाख टन खाद्यान का एक्सपोर्ट होगा
4- MRS BECTOR (Green)
ब्लैक सी से यूक्रेन के अनाज का एक्सपोर्ट जल्द शुरू हो सकता है, यूक्रेन, रूस, तुर्की, UN डील पर साइन कर सकते हैं, यूक्रेन से 220 लाख टन खाद्यान का एक्सपोर्ट होगा
5- HUL (Green)
ब्लैक सी से यूक्रेन के अनाज का एक्सपोर्ट जल्द शुरू हो सकता है, यूक्रेन, रूस, तुर्की, UN डील पर साइन कर सकते हैं, यूक्रेन से 220 लाख टन खाद्यान का एक्सपोर्ट होगा
6- GODREJ CONSUMER (Green)
ब्लैक सी से यूक्रेन के अनाज का एक्सपोर्ट जल्द शुरू हो सकता है, यूक्रेन, रूस, तुर्की, UN डील पर साइन कर सकते हैं, यूक्रेन से 220 लाख टन खाद्यान का एक्सपोर्ट होगा
7- AVADH SUGAR (Green)
10-12 लाख टन चीनी एक्सपोर्ट को मंजूरी संभव: सूत्र
8- DHAMPUR (Green)
10 से 12 लाख टन चीनी एक्सपोर्ट को मंजूरी दे सकती है सरकार: सूत्र
9- BALRAMPUR (Green)
10 से 12 लाख टन चीनी एक्सपोर्ट को मंजूरी दे सकती है सरकार: सूत्र
10- DALMIA BHARAT (Green)
10 से 12 लाख टन चीनी एक्सपोर्ट को मंजूरी दे सकती है सरकार: सूत्र
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )