Credit Cards

Share Market Today: सेंसेक्स-निफ्टी में लगातार चौथे दिन तेजी, निवेशकों ने एक दिन में ₹41,000 करोड़ कमाए

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार 3 अक्टूबर को लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद हुए। हालांकि दिन के अधिकतर समय बाजार हरे और लाल निशान में झूलता रहा। हालांकि आखिरी घंटे में हुई जोरदारी खरीदारी से इसमें मजबूत रिकवरी देखने को मिली। कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 213 अंकों की मजबूती के साथ 0.26% चढ़कर 81,196 पर बंद हुआ

अपडेटेड Oct 07, 2025 पर 16:16
Story continues below Advertisement
Share Market Today: भारतीय शेयर बाजारों में आज 7 अक्टूबर को लगातार चौथे दिन तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 136 अंक बढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 25,100 के स्तर के ऊपर बंद हुआ। ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों और एनर्जी शेयरों में जोरदार खरीदारी से बाजार का सेंटीमेंट हाई रहा। इसके अलावा विदेशी निवेशकों की बिकवाली की रफ्तार धीमी होने से भी बाजार के सेटीमेंट को मजबूकी मिली।

कारोबार के अंत में, सेंसेक्स 136.63 अंक या 0.17 फीसदी बढ़कर 81,926.75 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 30.65 अंक या 0.12 फीसदी बढ़कर 25,108.30 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। हालांकि स्मॉलकैप इंडेक्स लाल निशान में रहा।

सेक्टोरल मोर्चे पर, ऑयल एंड गैस, फाइनेंशियल सर्विसेज, बैंकिंग, कंस्ट्रक्शन और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टरों में निवेशकों की खरीदारी रुचि खास तौर पर मजबूत रही। इससे इन सेक्टरों में बढ़त देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर, मीडिया, कंज्यूमर गुड्स और कुछ चुनिंदा शेयरों में कमजोरी बनी रही, जिससे ये सेक्टर दिन के सबसे कमजोर प्रदर्शन करने वाले रहे।

निवेशकों ने ₹41,000 करोड़ कमाए
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 7 अक्टूबर को बढ़कर 460.25 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 6 अक्टूबर को 459.84 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 41,000 करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 41,000 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयरों में 1.55 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद एचसीएल टेक (HCL Tech), अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement), पावरग्रिड (Power Grid) और एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) के शेयर 0.88 फीसदी से लेकर 1.40 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के
वहीं सेंसेक्स के बाकी 16 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इसमें भी एक्सिस बैंक (Axis Bank) का शेयर 2.13 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं, टाटा मोटर्स (Tata Motors), ट्रेंट (Trent), इंफोसिस (Infosys) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के शेयरों में 1.07 फीसदी से लेकर 2.01 फीसदी तक की गिरावट रही।

सेंसेक्स के बाकी शेयरों का क्या हाल रहा, इसे आप ऊपर दिए गए तस्वीर में देख सकते हैं-

4,322 शेयरों में हुआ कारोबार
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 4,322 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 1,847 शेयर तेजी के साथ बंद हुए। वहीं 2,316 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 159 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 175 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 130 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों का नया निचला स्तर छुआ।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।