वोडाफोन आइडिया के शेयरों में 7 अक्टूबर को 9 फीसदी से ज्यादा उछाल आया। इससे शेयर 8 महीनों में सबसे हाई लेवल पर पहुंच गए। सिर्फ 9 हफ्तों में यह शेयर 50 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। इसकी बड़ी वजह निवेशकों को एजीआर बकाया का मामला हल हो जाने की उम्मीद है। आइडिया के विलय से पहले वोडाफोन इंडिया में ब्रिटिश टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन ग्रुप पीएलसी की सब्सिडियरी थी।
एजीआर बकाया के मसले के समाधान की उम्मीद
ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की भारत यात्रा से पहले Vodafone Idea के निवेशकों को एजीआर बकाया मामले के समाधान की उम्मीद बढ़ी है। स्टार्मर 8-9 अक्टूबर को भारत की यात्रा पर आ रहे हैं। मुबंई में उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होगी। वोडाफोन आइडिया के लिए दूसरी अच्छी खबर यह है कि इसके ग्राहकों के कंपनी छोड़ने की रफ्तार अगस्त में कम हुई है।
सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई 13 अक्टूबर तक के लिए टाली
ब्लूमबर्ग न्यूज ने 6 अक्टूबर को खबर दी थी कि सरकार एजीआर बकाया के मसले के सेटलमेंट का मौका वोडाफोन आइडिया को देने पर विचार कर रही है। सुप्रीम कोर्ट ने वोडाफोन आइडिया के मामले की सुनवाई 13 अक्टूबर तक के लिए टाल दी थी। दरअसल, सरकार ने इस मसले पर अपनी राय देने के लिए कुछ और समय मांगा था। वोडाफोन आइडिया ने सरकार की इस मांग का विरोध नहीं किया।
सुप्रीम कोर्ट ने कैलकुलेशन को सही माना था
यह मामला सुप्रीम कोर्ट के 18 मार्च, 2020 के आदेश से जुड़ा है। देश के सबसे बड़े कोर्ट ने डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम (DoT) की तरफ से किए गए FY17 तक के एजीआर बकाया के कैलकुलेशन को सही माना था। कोर्ट ने दोबारा कैलकुलेशन की वोडाफोन आइडिया की मांग भी ठुकरा दी थी। DoT ने FY18-19 के लिए एजीआर बकाया के अतिरिक्त 2,774 करोड़ रुपये की डिमांड की है।
वोडाफोन आइडिया दोबारा कैलकुलेशन चाहती है
वोडाफोन आइडिया ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में कहा है कि कुल 9,450 करोड़ रुपये की डिमांड में से 2,774 करोड़ रुपये का संबंध वोडाफोन में आइडिया के विलय के बाद से है, जबकि 5,675 करोड़ रुपये का संबंध इस विलय के पहले से है। वोडाफोन आइडिया ने एजीआर बकाया के कैलकुलेशन पर सवाल उठाए हैं। कंपनी का दावा है कि कुछ अमाउंट को दो बार जोड़ा गया है और इसे ठीक करने की जरूरत है। उसने FY17 के पहले से एजीआर बकाया के दोबारा कैलकुलेशन की मांग की है।
अगस्त में कम सब्सक्राइबर्स ने छोड़ा साथ
ब्रोकरेज फर्म सेंट्रम ने अपनी रिपोर्ट में तिमाही दर तिमाही आधार पर जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के एवरेज रेवेन्यू पर यूजर (ARPU) में 1-2 फीसदी इजाफा की उम्मीद जताई है। सब्सक्राइबर्स के नए डेटा के मुताबिक, अगस्त में 3.1 लाख ग्राहकों ने वोडाफोन आइडिया को साथ छोड़ा। यह जुलाई के 3.5 लाख ग्राहकों (साथ छोड़ने वाले) के मुकाबले कम है। इस डेटा के आने के बाद बीएसी टेलीकॉम इंडेक्स करीब 2 फीसदी बढ़कर 2,918.87 पर पहुंच गया। वोडाफोन आइडिया का शेयर 9 फीसदी से ज्यादा उछलकर 9.24 रुपये पर बंद हुआ।