Kalyan Jewellers Shares: कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 50 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिल सकती है। ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने सोमवार 6 अक्टूबर को जारी अपनी एक रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। इसके साथ ही ब्रोकरेज ने कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों की रेटिंग को 'Add (जोड़ें)' से बढ़ाकर अब 'Buy (खरीदें)' कर दिया है। हालांकि उसके टारगेट प्राइस को 670 रुपये पर ही बरकरार रखा है।
ICICI सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों में इस साल अब तक करीब 35 प्रतिशत तक की गिरावट आ चुकी है। इस भारी गिरावट ने ने अब इसमें बेहतर वैल्यूएशन लेवल तैयार कर दिया है, जो निवेशकों को एक 'सेफ्टी ऑफ मार्जिन' मुहैया कराता है। ब्रोकरेज का मानना है कि यह गिरावट कल्याण ज्वैलर्स के शेयरों के लिए एक आकर्षक एंट्री पॉइंट साबित हो सकता है।
ICICI सिक्योरिटीज ने कल्याण ज्वैलर्स के लिए अपने अपने अर्निंग्स को बरकरार रखा है और कहा कि वित्त वर्ष 2026 (FY26) में कंपनी की सेम स्टोर सेल्स ग्रोथ (SSSG) मजबूत रहने की उम्मीद है। यह बढ़ोतरी त्योहारी सीजन और शादियों के मौसम से बढ़ी हुई मांग के चलते आएगी।
ICICI सिक्योरिटीज ने कल्याण ज्वैलर्स के शेयर पर अपना पॉजिटिव रुख दोहराया है। ब्रोकरेज का मानना है कि इसका प्रदर्शन बाकी राइवल कंपनियों के मुकाबले बेहतर रह सकता है। इसके पीछे ब्रोकरेज ने तीन कारण बताए हैं-
1. तेज स्टोर विस्तार: कंपनी अपने ‘Franchise Owned, Company Operated (FOCO)’ मॉडल के जरिए तेजी से नए स्टोर खोल रही है, जिससे इसकी बाजार में पहुंच लगातार बढ़ रही है।
2. कैंडरे ब्रांड की ग्रोथ: ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों चैनलों को मिलाकर कंपनी कैंडरे (Candere) ब्रांड के जरिए डिजिटल ज्वेलरी मार्केट में भी अपनी पकड़ मजबूत कर रही है।
3. कर्ज में कमी: मौजूदा वित्त वर्ष में कंपनी ₹350 करोड़ से ₹400 करोड़ तक का कर्ज घटाने की योजना पर काम कर रही है, जिससे इसकी बैलेंस शीट मजबूत होगी।
ICICI सिक्योरिटीज का कहना है कि सोने के ऊंचे दामों के बावजूद ग्राहकों की मांग स्थिर बनी हुई है। साथ ही कंपनी के स्टोर्स की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में ब्रोकरेज को कल्याण ज्वैलर्स की रेवेन्यू ग्रोथ आगे भी मजबूत बनी रहने की उम्मीद है।
सितंबर तिमाही में 30% के रेवेन्यू ग्रोथ की उम्मीद
इस बीच कल्याण ज्वैलर्स ने सोमवार को सितंबर तिमाही के अपने कारोबारी अपडेट जारी किए। कंपनी ने बताया कि उसे सितंबर के दौरान कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू में 30 प्रतिशत के ग्रोथ की उम्मीद है।
कल्याण ज्वैलर्स के शेयर मंगलवार 7 अक्टूबर को दोपहर 1.30 बजे के करीब, एनएसई पर 0.05 फीसदी की तेजी के साथ 487.95 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। साल 2025 की शुरुआत से अब तक स्टॉक में करीब 37.8% की गिरावट आई है। कंपनी का मौजूदा मार्केट 50,370 करोड़ रुपये है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।