Credit Cards

JLR की बिक्री में बड़ी गिरावट, ये दो कारण रहे जिम्मेदार; फोकस में रहेगा टाटा मोटर्स का स्टॉक

Tata Motors Shares: जुलाई-सितंबर तिमाही में JLR की बिक्री 24% घट गई। FY25 में JLR ने टाटा मोटर्स के कुल रेवेन्यू में 71% और मुनाफे में 80% योगदान दिया था। ऐसे में निवेशकों की नजर टाटा मोटर्स के स्टॉक पर रहेगी। जानिए डिटेल।

अपडेटेड Oct 07, 2025 पर 5:57 PM
Story continues below Advertisement
टाटा मोटर्स के शेयर मंगलवार को 2.04% की गिरावट के साथ 698.10 रुपये पर बंद हुए।

Tata Motors Shares: टाटा मोटर्स की लग्जरी यूनिट जैगुआर लैंड रोवर (JLR) का जुलाई-सितंबर तिमाही में बिक्री काफी कमजोर रही। कंपनी की थोक बिक्री (wholesales) में सालाना आधार पर 24.2% की गिरावट दर्ज की है। JLR ने बताया कि इस दौरान 66,165 यूनिट्स की बिक्री हुई। टाटा मोटर्स की कमाई JLR का हिस्सा काफी बड़ा है। FY25 में JLR ने टाटा मोटर्स के कुल रेवेन्यू (revenue) में करीब 71% का योगदान दिया। वहीं, मुनाफे में इसका योगदान लगभग 80% था।

रिटेल सेल्स में भी गिरावट

JLR की खुदरा बिक्री (retail sales) 17.1% घटकर 85,495 यूनिट्स रही। कंपनी ने कहा कि सितंबर की शुरुआत से बिक्री पर साइबर अटैक, पुराने जैगुआर मॉडलों के बंद होने और अमेरिका में बढ़े टैरिफ का असर पड़ा है।


रेंज रोवर, रेंज रोवर स्पोर्ट और डिफेंडर जैसे मॉडल्स ने इस तिमाही की कुल थोक बिक्री में 76.7% का योगदान दिया। इससे साफ है कि कंपनी की हाई-मार्जिन SUV की डिमांड अभी भी मजबूत बनी हुई है।

JLR के CEO ने क्या कहा

JLR के CEO एड्रियन मार्डेल ने कहा, 'पहले दो महीनों में हमारा प्रदर्शन मजबूत और उम्मीदों की हिसाब से रहा। भले ही पुराने जैगुआर मॉडलों के बंद होने और अतिरिक्त अमेरिकी टैरिफ का असर पड़ा हो।'

कंपनी ने बताया कि इस तिमाही में सभी बाजार प्रभावित हुए, लेकिन ब्रिटेन में गिरावट सबसे ज्यादा रही। इसकी वजह पुराने जैगुआर मॉडलों का बंद होना और सितंबर का साइबर अटैक दोनों रहे।

पहले भी आई थी मुश्किलें

JLR को इस साल की शुरुआत में भी चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। जुलाई में कंपनी की तिमाही बिक्री में करीब 11% की गिरावट आई थी, जब अमेरिका को वाहनों की शिपमेंट अस्थायी रूप से रोकनी पड़ी थी। ट्रंप प्रशासन द्वारा लगाए गए आयात शुल्कों के कारण।

उत्पादन फिर से शुरू होगा

JLR ने बताया कि 8 अक्टूबर से साइबर हमले के बाद प्रोडक्शन चरणबद्ध तरीके से फिर शुरू किया जाएगा। बुधवार से इंजन और बैटरी उत्पादन बहाल किया जाएगा। साथ ही सोलिहल व्हीकल प्रोडक्शन प्लांट के मुख्य हिस्से- बॉडी शॉप और पेंट शॉप शुरू होंगे। इसके साथ कंपनी के 33,000 कर्मचारियों में से कुछ काम पर लौटेंगे।

टाटा मोटर्स के शेयरों का हाल

टाटा मोटर्स के शेयर मंगलवार को 2.04% की गिरावट के साथ 698.10 रुपये पर बंद हुए। पिछले 6 महीने में स्टॉक्स 20.41% ऊपर गया है। हालांकि, इस साल यानी 2025 में शेयर 6.83% गिरा है। वहीं, 1 साल में टाटा मोटर्स का शेयर 24.76% नीचे आया है। टाटा मोटर्स का एक साल का हाई लेवल 948.45 रुपये और लो लेवल 535.75 रुपये है। टाटा ग्रुप की इस दिग्गज कंपनी का मार्केट कैप 2.57 लाख करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें : Railway Stocks: रेलवे स्टॉक्स में तूफानी तेजी, 7% तक दिखा उछाल; सरकार का ये फैसला बना वजह

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।