Railway Stocks: शेयर बाजार में मंगलवार को रेलवे सेक्टर की कंपनियों के स्टॉक्स में जोरदार तेजी देखने को मिली। IRCON इंटरनेशनल लिमिटेड, रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) और रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया जैसी कंपनियों के शेयर 6% तक बढ़ गए। इसकी वजह कैबिनेट का अहम फैसला रहा, जिसमें चार नए प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार, 7 अक्टूबर को मंत्रिमंडलीय समिति ने लगभग ₹24,634 करोड़ की चार मल्टी-ट्रैक रेलवे परियोजनाओं को मंजूरी दी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के मुताबिक, ये प्रोजेक्ट महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात और छत्तीसगढ़ के 18 जिलों से होकर गुजरेंगे। इससे मौजूदा रेलवे नेटवर्क में करीब 894 किलोमीटर की बढ़ोतरी होगी। मंजूर की गई परियोजनाओं में शामिल हैं:
कितना बढ़े सरकारी रेलवे स्टॉक्स
IRCON, RVNL और अन्य रेलवे कंपनियां इन प्रोजेक्ट्स में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर की सप्लाई और निर्माण का काम करती हैं। घोषणा के बाद IRCON International के शेयर 7% बढ़कर ₹184.4 पर पहुंच गए। हालांकि इस साल अब तक यह स्टॉक 15% नीचे है।
RVNL के शेयर मंगलवार को 2.6% बढ़कर ₹355.6 पर बंद हुए। इसमें इस साल अब तक इसमें 17% की गिरावट आई है। RailTel के शेयर 3.5% बढ़कर ₹398.2 पर बंद हुए। पिछले एक महीने में इस स्टॉक में 15% की तेजी आई है। इसने इस साल के ज्यादातर नुकसान को लगभग रिकवर कर लिया है।
अन्य रेलवे स्टॉक्स में भी तेजी
अन्य अधिकांश रेलवे स्टॉक्स भी ट्रेडिंग सेशन के उच्चतम स्तर के आसपास बंद हुए। Texmaco Rail & Engineering Ltd के शेयर 2.05% की बढ़त के साथ ₹142.55 पर बंद हुआ। यह स्टॉक्स बीते 1 साल में करीब 24.50% गिरा है।
Titagarh Rail Systems Ltd के शेयरों में 3.33% का उछाल दिखा। इसने ₹928.80 पर क्लोजिंग दी। यह स्टॉक्स अभी भी इस साल 16.20% गिरा है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।