Credit Cards

पेट्रोलियम क्रूड पर विंडोफॉल टैक्स घटकर जीरो, ग्लोबल प्राइस में गिरावट के बाद सरकार ने किया फैसला

भारत सरकार ने पेट्रोलियम क्रूड पर विंडफॉल टैक्स 1,850 रुपये प्रति टन से घटाकर जीरो कर दिया है। नई दर 18 सितंबर 2024 से लागू होगी। भारत सरकार हर 15 दिनों पर विंडफॉल टैक्स की समीक्षा करती है और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बाद इस टैक्स में भी कमी की जाती है। ब्रेंच क्रूड की कीमतें घटकर 75 डॉलर तक पहुंच गई हैं, जबकि अप्रैल में इसकी कीमत 92 डॉलर प्रति से भी ज्यादा थी

अपडेटेड Sep 17, 2024 पर 11:20 PM
Story continues below Advertisement
ब्रेंट क्रूड की कीमतें घटकर 75 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गई हैं, जबकि अप्रैल में इसकी कीमत 92 डॉलर प्रति बैरल से भी ज्यादा थी।

भारत सरकार ने पेट्रोलियम क्रूड पर विंडफॉल टैक्स 1,850 रुपये प्रति टन से घटाकर जीरो कर दिया है। नई दर 18 सितंबर 2024 से लागू होगी। भारत सरकार हर 15 दिनों पर विंडफॉल टैक्स की समीक्षा करती है और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बाद इस टैक्स में भी कमी की जाती है। ब्रेंच क्रूड की कीमतें घटकर 75 डॉलर तक पहुंच गई हैं, जबकि अप्रैल में इसकी कीमत 92 डॉलर प्रति से भी ज्यादा थी।

30 अगस्त को किए गए पिछले बदलाव के मुताबिक सरकार ने घरेलू कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स को 11.9 पर्सेंट तक घटाकर 1,850 रुपये प्रति टन कर दिया था, जबकि इससे पहले यह टैक्स 2,100 रुपये प्रति टन था। यह रेट 31 अगस्त से लागू हुआ था। बहरहाल, यह दूसरी बार है, जब विंडफॉल टैक्स को जीरो किया गया है।

पेट्रोलियम सेक्रेटरी पंकज जैन ने कुछ दिन पहले कहा था कि ऑयल मिनिस्ट्री विंडफॉल टैक्स को लेकर फाइनेंस मिनिस्ट्री के साथ बात कर रही है और रेवेन्यू डिपार्टमेंट इस सिलसिले में अंतिम फैसला लेगा। उनका कहना था कि दोनों मंत्रालय इस मामले में सक्रिय रहेंगे। जैन का कहना था कि ऑयल की कीमतें पिछले 7-10 दिनों में कम हुई हैं और यह देखा जाना बाकी है कि कब तक कच्चे तेल की ग्लोबल कीमतों में सुस्ती जारी रहती है। उन्होंने कहा था कि सिर्फ एक हफ्ते की कीमतों के आधार पर कोई फैसला नहीं लिया जा सका।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।