GuarPack Commodity: NCDEX पर ग्वार पैक में दबाव दिख रहा है। ग्वार गम और सीड की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रहा। ग्वार गम का भाव 8600 के नीचे फिसला है जबकि ग्वार सीड का भाव भी 4700 के नीचे आया। बाजार में मांग गिरने और सप्लाई बढ़ने से दबाव बना।
GuarPack Commodity: NCDEX पर ग्वार पैक में दबाव दिख रहा है। ग्वार गम और सीड की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रहा। ग्वार गम का भाव 8600 के नीचे फिसला है जबकि ग्वार सीड का भाव भी 4700 के नीचे आया। बाजार में मांग गिरने और सप्लाई बढ़ने से दबाव बना।
कीमतों में आई गिरावट पर बात करते हुए एग्री कमोडिटी एक्सपर्ट पुखराज चोपड़ा ने कहा कि बीते 3-4 सालों से ग्वार का बाजार में दबाव कायम है। इसने पूरे साल में महज 20-30 दिनों में ही तेजी दिखाई है। उन्होंने आगे कहा कि इस बार भी ग्वार की फसल 65 लाख बोरी होने की उम्मीद है, जो निम्नतम से कम है। देश में 25000 बोरी ग्वार की खपत हो रही है।
ग्वार पैक में तेजी ना बनने का कारण यह है कि पूरे एग्री सेक्टर में मायूसी का माहौल है। जितना शेयर मार्केट बुलियन मार्केट में उछाल आ रहा है उसे देखकर ज्यादातर एग्री मार्केट के निवेशक भी बुलियन मार्केट की तरफ शिफ्ट हुए है। लोगों का रुझान ग्वार की तरफ से घट रहा है।
क्या कीमतों में आगे भी गिरावट जारी रहेगी? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जो भाव आने थे, वह आ चुके है। फिर भी ग्वार पैक में दबाव देखने को मिल रहा है। मेरा मनाना है कि जब तक लोगों का रुझान इसमें नहीं लौटता तब तक इसमें दबाव की गुजाइंश बनी हुई है। हालांकि इसका निर्यात काफी अच्छा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि कुल मिलाकर मांग में गिरावट से ग्वार में दबाव देखने को मिल रहा है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।