सरकारी तेल कंपनियों ने गुरुवार सुबह देशभर में पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। इस बार ईंधन की कीमतों में कुछ शहरों में बढ़ोतरी तो कुछ में गिरावट देखने को मिली है। वहीं, दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े शहरों में आज कोई बदलाव नहीं किया गया है। खास बात यह है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें 70 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच चुकी हैं, इसके बावजूद घरेलू स्तर पर कई शहरों में उपभोक्ताओं को राहत मिली है। आमतौर पर वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी का असर घरेलू रेट पर भी देखने को मिलता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ।
इससे आम लोगों को कुछ राहत जरूर मिली है। देशभर में रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के रेट अपडेट होते हैं और इसमें कई टैक्स व शुल्क जुड़कर खुदरा मूल्य तय किया जाता है।
नोएडा-पटना समेत कई शहरों में बदलाव
उत्तर प्रदेश के नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) में पेट्रोल की कीमत 8 पैसे बढ़कर 94.85 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं डीजल 9 पैसे महंगा होकर 87.98 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इसके उलट गाजियाबाद में पेट्रोल 96 पैसे सस्ता होकर 94.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल 1.09 रुपये गिरकर 87.51 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
बिहार की राजधानी पटना में भी राहत देखने को मिली। यहां पेट्रोल 18 पैसे सस्ता होकर 105.23 रुपये और डीजल 17 पैसे घटकर 91.49 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है।
चारों महानगरों में स्थिरता, कोई बदलाव नहीं
दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसे मेट्रो शहरों में आज तेल की कीमतों में कोई फेरबदल नहीं किया गया है। यहां के ताजा रेट इस प्रकार हैं:
कच्चे तेल का भाव स्थिर, फिर भी घरेलू बाजार में नरमी
वैश्विक बाजार की बात करें तो ब्रेंट क्रूड का रेट 70.00 डॉलर प्रति बैरल पर स्थिर बना हुआ है। वहीं, डब्ल्यूटीआई (WTI) क्रूड में मामूली तेजी रही और यह 68.13 डॉलर प्रति बैरल पर बना हुआ है। इसके बावजूद भारत में कई शहरों में ईंधन की कीमतों में कमी आई है, जो उपभोक्ताओं के लिए राहत की बात है।
हर सुबह तय होते हैं दाम, कई कारकों से बनती है कीमत
देशभर में पेट्रोल और डीजल के रेट हर दिन सुबह 6 बजे अपडेट होते हैं। तेल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर का कमीशन, वैट (VAT) और ट्रांसपोर्टेशन चार्ज जैसे कई कर और शुल्क जुड़ते हैं। इसी वजह से कच्चे तेल की तुलना में पेट्रोल-डीजल का खुदरा मूल्य काफी अधिक होता है।
क्यों जरूरी है इन बदलावों पर नजर रखना?
ईंधन की कीमतों का सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ता है। ट्रांसपोर्ट से लेकर रोजमर्रा की चीजों के दाम भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों से जुड़े होते हैं। ऐसे में इन रोजाना बदलावों की जानकारी रखना जरूरी है, ताकि खर्चों की बेहतर प्लानिंग की जा सके।