Petrol-Diesel Sales : भारत में डीजल की बिक्री सितंबर के पहले 15 दिनों में घटी है। बारिश के कारण मांग घटने और देश के कुछ हिस्सों में इंडस्ट्रियल एक्टिविटी धीमी होने से इस सबसे ज्यादा इस्तेमाल वाले ईंधन की मांग में लगातार दूसरे माह गिरावट आई है। पब्लिक सेक्टर की पेट्रोलियम कंपनियों के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। पब्लिक सेक्टर की तीन पेट्रोलियम कंपनियों की डीजल बिक्री में सितंबर के पहले 15 दिनों में सालाना आधार पर गिरावट आई, जबकि पेट्रोल की मांग में मामूली बढ़ोतरी हुई है।