Get App

Petrol-Diesel Sales : सितंबर के पहले 15 दिनों में घटी डीजल की बिक्री, लेकिन पेट्रोल की खपत में मामूली उछाल

Petrol-Diesel Sales : देश में सबसे अधिक इस्तेमाल वाले ईंधन डीजल की खपत सालाना आधार पर एक से 15 सितंबर के बीच 5.8 प्रतिशत गिरकर 27.2 लाख टन रह गई। अगस्त के पहले पखवाड़े में भी खपत में इसी अनुपात में गिरावट आई थी।हालांकि, मासिक आधार पर डीजल की बिक्री 0.9 प्रतिशत बढ़ी है

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Sep 17, 2023 पर 1:57 PM
Petrol-Diesel Sales : सितंबर के पहले 15 दिनों में घटी डीजल की बिक्री, लेकिन पेट्रोल की खपत में मामूली उछाल
Petrol-Diesel Sales : भारत में डीजल की बिक्री सितंबर के पहले 15 दिनों में घटी है।

Petrol-Diesel Sales : भारत में डीजल की बिक्री सितंबर के पहले 15 दिनों में घटी है। बारिश के कारण मांग घटने और देश के कुछ हिस्सों में इंडस्ट्रियल एक्टिविटी धीमी होने से इस सबसे ज्यादा इस्तेमाल वाले ईंधन की मांग में लगातार दूसरे माह गिरावट आई है। पब्लिक सेक्टर की पेट्रोलियम कंपनियों के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। पब्लिक सेक्टर की तीन पेट्रोलियम कंपनियों की डीजल बिक्री में सितंबर के पहले 15 दिनों में सालाना आधार पर गिरावट आई, जबकि पेट्रोल की मांग में मामूली बढ़ोतरी हुई है।

डीजल की बिक्री में 5.8 प्रतिशत की गिरावट

देश में सबसे अधिक इस्तेमाल वाले ईंधन डीजल की खपत सालाना आधार पर एक से 15 सितंबर के बीच 5.8 प्रतिशत गिरकर 27.2 लाख टन रह गई। अगस्त के पहले पखवाड़े में भी खपत में इसी अनुपात में गिरावट आई थी।हालांकि, मासिक आधार पर डीजल की बिक्री 0.9 प्रतिशत बढ़ी है। अगस्त के पहले 15 दिनों में डीजल की बिक्री 27 लाख टन रही थी।

डीजल की बिक्री आमतौर पर मानसून के महीनों में गिर जाती है क्योंकि बारिश के कारण एग्रीकल्चर सेक्टर में मांग कम हो जाती है। सिंचाई, कटाई और परिवहन के लिए इस ईंधन का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा बारिश के कारण वाहनों की आवाजाही भी कम होती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें