Silver Price:चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी है। इंटरनेशनल मार्केट में भाव 61 डॉलर के पार निकल गए हैं, तो घरेलू बाजार में स्पॉट में भाव 2 लाख तक पहुंच गए हैं। स्पॉट मार्केट में चांदी की कीमत 9000 रुपये की बड़ी उछाल के साथ 1,99,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।
MCX पर सोने का फ्यूचर, जिसकी एक्सपायरी 05 फरवरी, 2026 को है, 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,30,249 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड हो रहा था। जबकि 05 मार्च, 2026 को एक्सपायर होने वाला चांदी का फ्यूचर 0.11 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,90,146 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रहा है।
CME फेडवॉच डेटा के अनुसार, मार्केट दिसंबर में एक और रेट कट की उम्मीद कर रहे हैं। रेट के 3.50%–3.75% तक कम होने की 89.6% संभावना है, जो और 25 बेसिस पॉइंट की कटौती दिखाता है। इस बीच, 10.4% मार्केट पार्टिसिपेंट्स को उम्मीद है कि फेड रेट को 3.75%–4.00% पर स्थिर रखेगा। ब्याज दरों में ढील की मज़बूत उम्मीदों के बावजूद, 2025 के फ़ाइनल रेट फ़ैसले के करीब आने पर पॉलिसी बनाने वालों में अभी भी मतभेद है।
Citi का मानना है कि 2026 में चांदी 70 डॉलर प्रति औंस का लक्ष्य दिखा सकता है। जबकि BofA और गोल्डमैन सैक्स का मानना है कि चांदी 65 डॉलर औंस का लक्ष्य दिया है। जेपी मॉर्गन के मुताबिक चांदी 56 डॉलर प्रति औंस का टारगेट दिया है। वहीं यूबीएस ने कहा कि 55- 65 डॉलर प्रति औंस का स्तर दिखा सकता है। मोतीलाल ओसवाल और Amrapali Group के अनुसार 75 डॉलर प्रति औंस का स्तर दिखा सकता है।
GJEPC के Silver Jewellery Panel Committee के Member राहुल मेहता ने कहा कि 10 दिनों के अंदर चांदी की कीमतें 40,000 रुपये बढ़ी है इस तरह की तेजी में इन्वेस्टमेंट डिमांड और फिजिकल कंज्मशन डिमांड दोनों का इपेक्ट आता है लेकिन इन स्तरों पर भी लोगों की सेलिंग नहीं आ रही है। उन्होंने आगे कहा कि करेक्ट प्राइस से इन्वेस्टमेंट की मांग आना मुश्किल है।
Digi Gold के फाउंडर चिराग ठक्कर का कहना है कि फिजिकल मार्केट में चांदी की ज्यादा खरीदारी नहीं हो रही है। चांदी की माइनिंग में गिरावट आगे भी जारी रहेगी। मौजूदा स्तरों पर चांदी में कोई खरीदारी नहीं करना चाहता। 2 लाख रुपये के स्तर पर चांदी में कितनी मुनाफावसूली आती है वह देखना जरुरी है। अगर यह लेवल 3 दिन बाजार में बना रहता है तो चांदी 2.10 लाख रुपये का स्तर दिखा सकता है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।