Wheat Price: इंटरनेशनल मार्केट में गेहूं की कीमतों में आया उछाल, क्या भारत में बढ़ेंगे दाम, जानें एक्सपर्ट की राय

Wheat Price: इंटरनेशनल मार्केट में गेहूं की कीमतों में उछाल है और भाव 3 महीनों की ऊंचाई पर जा पहुंचे हैं। गेहूं के दाम $550/बुशेल के करीब पहुंचा है। 22 जुलाई के बाद सबसे ऊंचाई पर भाव पहुंचा है

अपडेटेड Nov 04, 2025 पर 1:12 PM
Story continues below Advertisement
चीन से मांग बढ़ने की उम्मीद से कीमतों में तेजी आई है। US-चीन में डील से कीमतों को सपोर्ट मिला। चीन अब अमेरिका से गेहूं भी खरीदेगा।

Wheat Price: इंटरनेशनल मार्केट में गेहूं की कीमतों में उछाल है और भाव 3 महीनों की ऊंचाई पर जा पहुंचे हैं। गेहूं के दाम $550/बुशेल के करीब पहुंचा है। 22 जुलाई के बाद सबसे ऊंचाई पर भाव पहुंचा है।

बता दें कि चीन से मांग बढ़ने की उम्मीद से कीमतों में तेजी आई है। US-चीन में डील से कीमतों को सपोर्ट मिला। चीन अब अमेरिका से गेहूं भी खरीदेगा। अक्टूबर 2024 से चीन ने अमेरिकी गेहूं नहीं खरीदा। बाजार को US में 84% बुआई पूरी होने की उम्मीद है। रूस में गेहूं का उत्पादन बढ़ने की उम्मीद है।

SovEcon ने 2025 का उत्पादन लक्ष्य बढ़ाया है। SovEcon ने लक्ष्य बढ़ाकर 88 मिलियन टन किया। अर्जेंटीना में भी 23 मिलियन टन उत्पादन संभव है।


Wheat Products Promotion Council के चेयरमैन अजय गोयल ने कहा कि इंटरनेशनल मार्केट में गेहूं की कीमतों में ज्यादा तेजी के संकेत नहीं है। यूएस-चीन डील की संभावनाओं के चलते कीमतों में उछाल देखा जा रहा है। वहीं करेंसी में तेजी का भी असर इसपर नजर आ रहा है। हालांकि बाजार में एकतरफा रैली नहीं है। बाजार अभी स्थिर नजर आ रहा है। लेकिन बाजार चीन से मांग बढ़ने की उम्मीद जरुर लगाए हुए है। अर्जेटीना, रूस में गेहूं का उत्पादन बढ़ने की उम्मीद है।

भारतीय बाजारों में गेहूं की चाल पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस साल गेहूं की बुआई 15-30 देर से शुरू हो सकती है। GST कटौती के बाद भी गेहूं की मांग नहीं बढ़ी है। उनका कहना है कि गेहूं की घरेलू मांग में भी ज्यादा तेजी नहीं है।

देश में गेहूं का बाजार टाइट दायरे में बना हुआ है। हालांकि सप्लाई की कोई कमी नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि अप्रैल से सरकार गेहूं की खरीद शुरू करेगी। पिछले 1-2 साल में गेहूं की पॉलिसी में काफी बदलाव हुआ है।

उन्होंने आगे कहा कि बाजार में आज कोई आगे के लिए गेहूं नहीं खरीदना चाहता है। अगर दाम चढ़ते है तो सरकार तुरंत दखल दे सकती है।  ऐसे में  गोयल का मानना है कि नवंबर-दिसंबर में गेहूं की कीमतों में ₹2-4 की बढ़ोतरी हो सकती है।

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।