Sharechat: गलवान घाटी में हुई हिंसात्म झड़प के बाद भारत चीन के रिश्तों में जो खटास आई थी, उससे कई चीनी ऐप को भारत से अपना बोरिया बिस्तर समेटना पड़ा। इसमें चीनी ऐप TikTok, Helo, PUBG जैसे कई ऐप शामिल हैं। ऐसे में भारतीय बाजार में अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Micro Blogging Site Twitter) गंभीर नजर आ रहा है। कहा जा रहा है कि ट्विटर स्वदेशी सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म शेयरचैट (Social Networking Platform Sharchat) को खरीदने पर विचार कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्विटर ने शेयरचैट को खरीदने को लेकर अपनी दिलचस्पी दिखाई है। इसकी वजह ये है कि ट्विटर को लग रहा है कि मोज (Moj) शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म (Short Video Platform) के जरिए टिकटॉक (TikTok) के लिए एक ग्लोबल राइवल (Global Rival) के तौर पर उभरने की महत्वकांक्षा है। 

रिपोर्ट में अज्ञात सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि ट्विटर ने अधिग्रहण के लिए 90 करोड़ डॉलर के अतिरिक्त निवेश की प्रतिबद्धता के अलावा 1.1 अरब डॉलर का ऑफर दिया है। रिपोर्ट में अभी इस अधिग्रहण को लेकर संभावना ही जताई गई है, क्योंकि अभी तक सौदे के लिए हुई बातचीत को लेकर ट्विटर या शेयरचैट की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बता दें कि शेयरचैट के मालिकाना हक वाले मोज पहले से ही 8 करोड़ मंथली एक्टिव यूजर्स होने का दावा करता है। चीनी ऐप टिकटॉक में बैन लगने के बाद मोज और दूसरे डोमेस्टिक शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म उभरते नजर आ रहे हैं।
 
हालांकि कहा जा रहा है कि ट्विटर ने पहले शेयरचैट में निवेश कर रखा है। इसके पहले भी कई बार खबरें आई थी कि अमेरिकी प्लेटफॉर्म स्वेदशी ऐप का अधिगृहण कर सकता है। ऐसे में कयास लगाए जा सकते हैं कि ट्विटर की शेयरचैट को खरदीने को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं है।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।