13 दिसंबर 2010


सीएनबीसी-टीवी 18


नाल्को के डायरेक्टर (फाइनेंस) बी एल बागड़ा का कहना है कि कर्नाटक की कोलार गोल्ड फील्ड को दोबारा शुरू करने के लिए सरकार समीक्षा कर रही है और इसके जल्द ही दोबारा उत्पादन करने की संभावना है।


बी एल बागड़ा ने बताया कि कोलार गोल्ड फील्ड का मामला फिलहाल कर्नाटक हाईकोर्ट के पास लंबित पड़ा हुआ है और इस पर जल्द निर्णय आने के आसार हैं।


बी एल बागड़ा का मानना है कि सरकार की ओर से नाल्को समेत सभी सरकारी खदान कंपनियों को कोलार गोल्ड फील्ड की संपत्तियों को बराबर हिस्से में बांटा जा सकता है।


वीडियो देखें