Get App

Ambuja Cement Q3 Results: शानदार रही कंपनी की परफॉर्मेंस, नेट प्रॉफिट में 242% की बढ़ोतरी

दिसंबर 2024 तिमाही में अदाणी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 242 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 1,758 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 514 करोड़ रुपये था। संबंधित अवधि में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 10 पर्सेंट बढ़कर 4,850 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा 4,422 करोड़ रुपये था।

अपडेटेड Jan 29, 2025 पर 3:59 PM
Story continues below Advertisement
दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 10 पर्सेंट बढ़कर 4,850 करोड़ रुपये रहा।

दिसंबर 2024 तिमाही में अदाणी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 242 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 1,758 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 514 करोड़ रुपये था। संबंधित अवधि में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 10 पर्सेंट बढ़कर 4,850 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा 4,422 करोड़ रुपये था।

शेयर बाजार में 29 जनवरी को कंपनी का स्टॉक में गिरावट देखने को मिली। अंबुजा सीमेंट ने बताया कि कंपनी बोर्ड ने ओरियंट सीमेंट (Orient Cement) में पब्लिक शेयरहोल्डर्स से 26 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीदने के लिए ओपन ऑफर को मंजूरी दे दी है। यह डील 395.4 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के हिसाब से होगी।

अंबुजा सीमेंट ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया, ‘ दिसंबर 2024 को खत्म तिमाही में कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने ओरियंट ग्रुप के प्रमोटर्स से 7,76,49,413 इक्विटी शेयर यानी 37.9 पर्सेंट के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी थी। इसके अलावा, ओरियंट की पब्लिक शेयरहोल्डिंग से 1,82,23,750 शेयर यानी 8.9 पर्सेंट हिस्सेदारी बेचने की भी मंजूरी दी गई है। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 395.40 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 5,34,19,567 इक्विटी शेयरों के लिए ओपन ऑफर को भी मंजूरी दे दी है। इसका मकसद पब्लिक शेयरहोल्डर्स से ओरियंट की 26 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीदना है।’


फर्म ने बताया, ‘सिंदरी, फरक्का और संकरेल ग्राइंडिंग यूनिट पूरा होने का काम अंतिम चरण में है और वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही तक ऑपरेशनल क्षमता बढ़कर 104 मिलियन टन, वित्त वर्ष 2026 तक 118 मिलियन टन और वित्त वर्ष 2028 तक 140 मिलियन टन सालाना हो जाएगी।’

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jan 29, 2025 3:59 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।