वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में गेल (इंडिया) का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 10 पर्सेंट बढ़कर 2,690 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल इसी अवधि में कंपनी का कंसॉलिडेटेट का नेट प्रॉफिट 2,442 करोड़ रुपये था। कंपनी का मुनाफा बाजार के अनुमानों से बेहतर रहा है। हालांकि, संबंधित तिमाही के दौरान कंपनी की आय, एबिट्डा और एबिट्डा मार्जिन तीनों ही अनुमान से कमजोर रहे हैं।