Gujarat Pipavav Port Q2 Results: गुजरात पिपावव पोर्ट लिमिटेड ने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी का शुद्ध मुनाफा सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 113% बढ़कर 160.7 करोड़ रुपये हो गया। जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 75.4 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी के रेवेन्यू में भी मजबूत बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो सालाना आधार पर 32% बढ़कर 299.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 227 करोड़ रुपये रहा था। यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से कार्गो वॉल्यूम में बढ़ोतरी और बेहतर लॉजिस्टिक थ्रूपुट के कारण हुई।
ऑपरेटिंग मोर्चे पर भी कंपनी का प्रदर्शन मजबूत रहा। गुजरात पिपावव का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) सितंबर तिमाही में 34.2% बढ़कर 178 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल इसी अवधि में 132.4 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी का EBITDA मार्जिन भी हल्का बढ़कर 59.4% रहा, जबकि एक साल पहले यह इसी तिमाही में 58.3% रहा था। यह सुधार कंपनी की कॉस्ट कंट्रोल स्ट्रैटेजी और बेहतर ऑपरेशनल एफिशिएंसी को दिखाता है।
तिमाही नतीजों के साथ कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है। कंपनी ने बताया कि उसके बोर्ड ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए हर शेयर पर 5.40 रुपये के अंतरिम डिविडेंड देने की मंजूरी दी है। इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 12 नवंबर 2025 तय की गई है, जबकि इसका भुगतान 25 नवंबर 2025 तक किया जाएगा।
गुजरात पिपावव पोर्ट के शेयर मंगलवार को एनएसई पर 1.39 फीसदी की गिरावट के साथ 162.98 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। साल 2025 में अब तक कंपनी के शेयरों में करीब 11 फीसदी की गिरावट आई है। इस कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप करीब 7,870 करोड़ रुपये है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।