Credit Cards

सितंबर तिमाही में इंडियन एनर्जी एक्सचेंज के नेट प्रॉफिट में 25% की बढ़ोतरी, रेवेन्यू भी 28% बढ़ा

सितंबर तिमाही में इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) का नेट प्रॉफिट 108.32 करोड़ रुपये रहा और इसमें सालाना आधार पर 25 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 86.46 करोड़ रुपये था। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि रेवेन्यू के मोर्चे पर बेहतर परफॉर्मेंस की वजह से प्रॉफिट में शानदार ग्रोथ देखने को मिली

अपडेटेड Oct 24, 2024 पर 9:41 PM
Story continues below Advertisement
सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का इबिट्डा 30 पर्सेंट बढ़कर 120 करोड़ रुपये रहा।

सितंबर तिमाही में इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (IEX) का नेट प्रॉफिट 108.32 करोड़ रुपये रहा और इसमें सालाना आधार पर 25 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 86.46 करोड़ रुपये था। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि रेवेन्यू के मोर्चे पर बेहतर परफॉर्मेंस की वजह से प्रॉफिट में शानदार ग्रोथ देखने को मिली।

संबंधित अवधि में कंपनी की कुल इनकम बढ़कर 167.76 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में 132.97 करोड़ रुपये थी। इस दौरान IEX की कुल ट्रेडिंग वॉल्यूम 24 पर्सेंट बढ़कर 11,370 एमयू (MU) हो गई। ऑपरेशनल मोर्चे पर IEX के रेवेन्यू में 28 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई और यह आंकड़ा 139 करोड़ रुपये रहा।

सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी का इबिट्डा 30 पर्सेंट बढ़कर 120 करोड़ रुपये रहा, जबकि मार्जिन 1.30 पर्सेंट बढ़कर 86 पर्सेंट हो गया। कंपनी के नतीजों ने मोटे तौर पर एनालिस्ट्स की ज्यादातर उम्मीदों को पूरा किया है। ब्लूमबर्ग के एक पोल के मुताबिक, एक्सचेंज का नेट प्रॉफिट 110 करोड़ रुपये और रेवन्यू 150 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया था। कंपनी 93.7 पर्सेंट के इबिट्डा मार्जिन के अपने अनुमानों से भी पीछे रह गई।


ऑपरेशनल मोर्चे पर IEX ने रेवेन्यू में 28 पर्सेंट की बढ़ोतरी हासिल की और यह आंकड़ा 139 करोड़ रुपये रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 24 अक्टूबर को कंपनी का शेयर 0.88 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 184.42 रुपये पर बंद हुआ। हालांकि, यह स्टॉक अपने हालिया हाई से तकरीबन 23 पर्सेंट नीचे पहुंच चुका है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।