IndusInd Bank Q4 Results: बैंक का नेट प्रॉफिट 15% बढ़ा, डिविडेंड का भी ऐलान

IndusInd Bank Performance: मार्च 2024 तिमाही में इंडसइंड बैंक का नेट प्रॉफिट 15 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 2,349 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 2,043 करोड़ रुपये था। कंपनी ने इससे पहले तिमाही अपडेट में बताया था कि संबंधित अवधि में बैंक के नेट लोन में 18 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई, जबकि इसकी डिपॉजिट ग्रोथ 14 पर्सेंट थी

अपडेटेड Apr 25, 2024 पर 4:56 PM
Story continues below Advertisement
मार्च 2024 तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 15 पर्सेंट बढ़कर 5,376 करोड़ रुपये रही

मार्च 2024 तिमाही में इंडसइंड बैंक का नेट प्रॉफिट 15 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 2,349 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 2,043 करोड़ रुपये था। कंपनी ने इससे पहले तिमाही अपडेट में बताया था कि संबंधित अवधि में बैंक के नेट लोन में 18 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई, जबकि इसकी डिपॉजिट ग्रोथ 14 पर्सेंट थी।

इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) का शेयर 25 अप्रैल को 1.5 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 1,496.85 रुपये पर बंद हुआ। बैंक की ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) 1.92 पर्सेंट थी, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 1.98 पर्सेंट थी। दूसरी तरफ, संबंधित तिमाही में कंपनी का नेट एनपीए 0.57 पर्सेंट था, जो पिछले साल की इसी अवधि में यह 0.59 पर्सेंट था। बैंक ने 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयरों पर 16.50 रुपये का डिविडेंड घोषित किया है।

मार्च 2024 तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 15 पर्सेंट बढ़कर 5,376 करोड़ रुपये रही। नेट इंटरेस्ट इनकम, इंटरेस्ट से होने वाली कमाई और भुगतान किए गए इंटरेस्ट का अंतर होती है। अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही में इंडसइंड बैंक का नेट प्रॉफिट 17 पर्सेंट बढ़कर 2,301 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। इससे एक साल पहले अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट 1,964 करोड़ रुपये रहा था। दिसंबर 2023 तिमाही में बैंक की कुल आय बढ़कर 13,968 करोड़ रुपये हो गई थी जो एक साल पहले की समान अवधि में 11,534 करोड़ रुपये थी।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 25, 2024 4:56 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।