Credit Cards

SJVN Q4 Results: मार्च तिमाही में 61 करोड़ का मुनाफा, शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा

SJVN Q4 Results: मार्च तिमाही के दौरान एसजेवीएन की टोटल इनकम घटकर 573.23 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 582.78 करोड़ रुपये थी। 2023-24 में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट एक साल पहले के 1,359.30 करोड़ रुपये से घटकर 911.44 करोड़ रुपये रह गया

अपडेटेड May 29, 2024 पर 7:19 PM
Story continues below Advertisement
हाइड्रो पावर जनरेटिंग कंपनी एसजेवीएन ने FY24 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।

पब्लिक सेक्टर की हाइड्रो पावर जनरेटिंग कंपनी एसजेवीएन ने FY24 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी ने 61.1 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। बीएसई फाइलिंग के मुताबिक पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान कंपनी ने 17.2 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। तिमाही के दौरान कंपनी ने 103.84 करोड़ रुपये का असाधारण लाभ (Exception Gains) दर्ज किया है, जिसके चलते कंपनी के मुनाफे में उछाल आया है। कंपनी के शेयरों में आज 0.40 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 139.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

SJVN की टोटल इनकम 573.23 करोड़ रुपये

मार्च तिमाही के दौरान एसजेवीएन की टोटल इनकम घटकर 573.23 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 582.78 करोड़ रुपये थी। 2023-24 में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट एक साल पहले के 1,359.30 करोड़ रुपये से घटकर 911.44 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष में कंपनी की टोटल इनकम भी 2022-23 में 3282.50 करोड़ रुपये से घटकर 2876.96 करोड़ रुपये हो गई।


SJVN ने किया डिविडेंड का ऐलान

एसजेवीन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 2023-24 वित्त वर्ष के लिए 0.65 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के फाइनल डिविडेंड को भी मंजूरी दी, जो आगामी एनुअल जनरल मीटिंग में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है। इसके पहले कंपनी ने फरवरी 2024 में 1.15 रुपये का अंतरिम डिविडेंड जारी किया था। शिमला बेस्ड एसजेवीएन एक लिस्टेड कंपनी है, जिसके शेयरधारकों में 55 फीसदी हिस्सेदारी भारत सरकार के पास, 26.85 फीसदी हिस्सेदारी हिमाचल प्रदेश सरकार के पास और शेष 18.15 फीसदी हिस्सेदारी पब्लिक के पास है।

SJVN ने ज्वाइंट वेंचर के गठन को दी मंजूरी

एसजेवीएन बोर्ड ने एक ज्वाइंट वेंचर कंपनी के गठन के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ 50:50 ज्वाइंट वेंचर एग्रीमेंट को भी मंजूरी दे दी है। इसके तहत अन्य नई टेक्नोलॉजी बेस्ड प्रोजेक्ट्स के साथ-साथ ग्रीन राउंड-द-क्लॉक और रिन्यूएबल प्रोजेक्ट्स को डेवलप किया जाएगा। हालांकि, इस ज्वाइंट वेंचर कंपनी के गठन को मिनिस्ट्री ऑफ पावर, नीति आयोग, डिपार्टमेंट ऑफ इनवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (DIPAM, मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस) के अप्रुवल की जरूरत होगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।