South Indian Bank का नेट प्रॉफिट 12% बढ़ा, एसेट क्वालिटी में भी सुधार, फिर भी 5% टूट गए शेयर
South Indian Bank Share: साउथ इंडियन बैंक की एसेट क्वालिटी पिछली सितंबर तिमाही के मुकाबले सुधरा है। बैंक का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) 4.40 फीसदी से सुधरकर 4.30 फीसदी हो गई। इसका नेट NPA भी पिछली तिमाही के 1.31 फीसदी से सुधरकर 1.25 फीसदी हो गया है
South Indian Bank Q3 Results: साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड ने आज 21 जनवरी को FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।
South Indian Bank Q3 Results: साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड ने आज 21 जनवरी को FY25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 12 फीसदी बढ़ गया है। बैंक ने इस दौरान 342 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 305 करोड़ रुपये था। हालांकि, बैंक के शेयरों में आज बिकवाली हो रही है। इस समय यह स्टॉक BSE पर 4.85 फीसदी टूटकर 25.70 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।
कैसे रहे South Indian Bank के नतीजे?
दिसंबर तिमाही में साउथ इंडियन बैंक की कुल आय बढ़कर ₹2,818 करोड़ हो गई, जो कि पिछले साल की समान तिमाही में दर्ज ₹2,636 करोड़ की तुलना में 7 फीसदी अधिक है। तीसरी तिमाही के दौरान साउथ इंडियन बैंक की कुल आय क्रमिक रूप से ज्यादा नहीं बढ़ सकी। यह सितंबर 2024 तिमाही के दौरान दर्ज की गई ₹2804.19 करोड़ की कुल आय के लगभग बराबर रही।
South Indian Bank की एसेट क्वालिटी सुधरी
साउथ इंडियन बैंक की एसेट क्वालिटी पिछली सितंबर तिमाही के मुकाबले सुधरा है। बैंक का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (NPA) 4.40 फीसदी से सुधरकर 4.30 फीसदी हो गई। इसका नेट NPA भी पिछली तिमाही के 1.31 फीसदी से सुधरकर 1.25 फीसदी हो गया है।
पिछली तिमाही के मुकाबले कमजोर प्रदर्शन
बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) या कोर इनकम पिछले साल की तुलना में 6 फीसदी बढ़कर 869 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 819 करोड़ रुपये थी। हालांकि, क्रमिक आधार पर NII सितंबर तिमाही में 882 करोड़ रुपये से 1.5 फीसदी कम रही।
बैंक का डिपॉजिट 1.05 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 6.3 फीसदी अधिक है, लेकिन तिमाही आधार पर 0.06 फीसदी कम है। एडवांस सालाना 12% और तिमाही आधार पर 2.7% बढ़कर 84,396 करोड़ रुपये हो गया। तिमाही के दौरान प्रोविजन सालाना 36% बढ़कर 66 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, क्रमिक आधार पर इसमें 40% की गिरावट आई।
South Indian Bank का टेक्निकल
साउथ इंडियन बैंक के शेयरों में आज तिमाही नतीजों के बीच 4 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। कंपनी का मार्केट कैप 6,729.11 करोड़ रुपये है। स्टॉक का 52-वीक हाई 36.91 रुपये और 52-वीक लो 22.27 रुपये है। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार इस शेयर पर नजर रखने वाले छह एनालिस्ट्स में से चार ने इसके लिए Buy रेटिंग बनाए रखी है, जबकि दो ने होल्ड करने की सलाह दी है।
टेक्निकल्स की बात करें तो साउथ इंडियन बैंक के शेयर का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 65.7 पर है, जो यह संकेत देता है कि यह न तो ओवरबॉट में है और न ही ओवरसोल्ड जोन में। साउथ इंडियन बैंक के शेयर 20 डे, 30 डे, 50 डे, 100 डे, 150 डे से ऊपर लेकिन 5 डे, 10 डे और 200 डे के मूविंग एवरेज से नीचे ट्रेड कर रहे हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।