TCS Q2 Results: देश की आईटी सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने FY25 की दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 5 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस दौरान 11,909 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 11,342 करोड़ रुपये था। हालांकि, तिमाही आधार पर मुनाफा 1.1 फीसदी घट गया है। कंपनी के शेयरों में आज 0.56 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 4228.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि सितंबर तिमाही में उसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 8 फीसदी बढ़कर 64,259 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने बयान में कहा कि रेवेन्यू ग्रोथ का नेतृत्व एनर्जी, रिसोर्सेज और यूटिलिटीज सेक्टर ने किया। कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान भी किया है।
TCS के नतीजे बाजार के अनुमान से कमजोर
TCS ने सितंबर तिमाही में बाजार के अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किए हैं। 10 ब्रोकरेज के मनीकंट्रोल पोल ने TCS के लिए सितंबर तिमाही में 12,420 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट और 63,938 करोड़ रुपये के रेवेन्यू का अनुमान लगाया था। आईटी दिग्गज का Q2 ऑपरेटिंग मार्जिन 24.1 फीसदी रहा, जो पिछली तिमाही में 24.7 फीसदी था। नेट मार्जिन 18.5 प्रतिशत रहा। तिमाही के दौरान TCS ने 5,726 कर्मचारियों को जोड़ा।
एनालिस्ट्स को उम्मीद थी कि टाटा ग्रुप की आईटी दिग्गज कंपनी का दूसरी तिमाही का रेवेन्यू प्रमुख डील, खास तौर पर BSNL के साथ चल रही साझेदारी के कारण बढ़ेगा और नेट प्रॉफिट मजबूत डील एग्जीक्यूशन और उत्तरी अमेरिका, BFSI और रिटेल में वृद्धि से बढ़ेगा। टीसीएस की दूसरी तिमाही की अर्निंग BSNL के 15000 करोड़ रुपये के डील के विस्तार के बीच आई है। इस सौदे में भारत भर में डेटा सेंटर और 4जी साइट स्थापित करना और भविष्य के 5जी इंफ्रास्ट्रक्चर की नींव रखना शामिल है।
TCS ने 10 रुपये का डिविडेंड घोषित किया
TCS ने अपने शेयरधारकों के लिए 10 रुपये प्रति शेयर का दूसरा अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया है। आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी ने इस कॉरपोरेट एक्शन के लिए शेयरधारकों की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट के रूप में शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2024 को पहले ही तय कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने 19 जुलाई 2024 को 10 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया था।
TCS के CEO ने नतीजों पर क्या कहा?
TCS के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और मैनेजिंग डायरेक्टर के कृतिवासन ने कहा, "हमने देखा कि पिछली कुछ तिमाहियों के सतर्क रुझान इस तिमाही में भी जारी रहे। अनिश्चित जियो-पॉलिटिकल स्थिति के बीच हमारे सबसे बड़े वर्टिकल, BFSI ने सुधार के संकेत दिखाए। हमने अपने ग्रोथ मार्केट्स में भी मजबूत प्रदर्शन देखा।"