Tech Mahindra Q1 Results: आईटी कंपनी को जून तिमाही में 851 करोड़ का मुनाफा, अनुमान के मुताबिक रहे नतीजे

Tech Mahindra June quarter results: कंपनी के शेयरों में आज 0.28 फीसदी की मामूली गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 1530.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं। इसका मार्केट कैप 1.49 लाख करोड़ रुपये है

अपडेटेड Jul 25, 2024 पर 5:10 PM
Story continues below Advertisement
आईटी सेक्टर की कंपनी टेक महिंद्रा ने आज 25 जुलाई को FY25 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं।

Tech Mahindra Q1: आईटी सेक्टर की कंपनी टेक महिंद्रा ने आज 25 जुलाई को FY25 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर 29 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 851.5 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया। अप्रैल-जून तिमाही में टेक महिंद्रा का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू पिछली तिमाही से 10 फीसदी बढ़कर 13,005.5 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी के शेयरों में आज 0.28 फीसदी की मामूली गिरावट आई है और यह स्टॉक BSE पर 1530.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए हैं।

बाजार के अनुमान के मुताबिक रहे Tech Mahindra के नतीजे

आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी के वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे बाजार की उम्मीदों पर खरे उतरे। 10 ब्रोकरेज कंपनियों ने मनीकंट्रोल पोल में टेक महिंद्रा के लिए पहली तिमाही में 861 करोड़ रुपये के नेट प्रॉफिट का अनुमान लगाया गया है। इसका मुख्य कारण पिछली तिमाही में असाधारण रूप से लोअर बेस रहा। इसके अलावा, रेवेन्यू के 12,968 करोड़ रुपये होने की उम्मीद जताई गई थी।


तिमाही के दौरान टेक महिंद्रा की आय संभावित रुप से पोर्टफोलियो शिफ्ट, वॉल्यूम ग्रोथ और कॉस्ट मैनेजमेंट के कारण बढ़ी है। कंपनी का EBIT मार्जिन या ऑपरेटिंग मार्जिन 8.5 फीसदी रहा, जो पिछली तिमाही के 7.4 फीसदी से 110 बीपीएस बेहतर है। यह मनीकंट्रोल के 8 फीसदी के अनुमान से अधिक रहा। पहली तिमाही के लिए डील टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू (TCV) $534 मिलियन रहा, जो पिछली तिमाही के $500 मिलियन से अधिक है।

Tech Mahindra के CEO ने नतीजों पर क्या कहा?

टेक महिंद्रा के CEO और MD मोहित जोशी ने कहा, "अधिकांश इंडस्ट्री वर्टिकल में पॉजिटिव मोमेंटम उत्साहजनक है, जिसके कारण सीजनली वीक क्वार्टर में रेवेन्यू ग्रोथ और मार्जिन विस्तार हुआ है। हम एग्जीक्यूशन पर फोकस करना जारी रखते हैं और FY27 के लिए अपने घोषित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सही रास्ते पर हैं।"

टेक महिंद्रा के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर रोहित आनंद ने कहा, "पहली तिमाही के नतीजे मौजूदा टर्नअराउंड ईयर के साथ-साथ हमारी मीडियम टर्म स्ट्रेटेजी के लिए भी सकारात्मक शुरुआत है। जैसा कि हमने अपनी रणनीतिक प्राथमिकताओं में बताया है, हमारा फोकस लॉन्ग टर्म सस्टेनेबल परफॉर्मेंस के लिए बिजनेस में निवेश करने पर बना हुआ है।"

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 25, 2024 4:56 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।