Vedanta Q2 Results: आज कारोबारी नतीजे आने से पहले ही शुरुआती तेजी के बाद उठा-पटक वाले मार्केट में वेदांता के शेयर भी रेड जोन में आ गए। हालांकि जैसे ही सामने आया कि सितंबर तिमाही में अनिल अग्रवाल की दिग्गज माइनिंग कंपनी का मुनाफा करीब 59% गिर गया तो इसके शेयर धड़ाम हो गए। सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 5% बढ़ने के बावजूद मुनाफे को करारा शॉक लगा। इसके चलते शेयर इंट्रा-डे में 3.13% टूटकर ₹491.05 पर आ गए। निचले स्तर पर खरीदारी के बावजूद शेयर संभल नहीं पाए और दिन के आखिरी में यह 2.62% की गिरावट के साथ ₹493.60 (Vedanta Share Price) पर बंद हुआ है।
Vedanta Q2 Results: खास बातें
चालू वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 में वेदांता का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 37.91% गिरकर ₹3,479 करोड़ पर आ गया। हालांकि इसमें नॉन-कंट्रोलिंग इंटेरेस्ट्स की बड़ी हिस्सेदारी और इसके ₹1681 करोड़ को निकालकर बात करें तो सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का शुद्ध मुनाफा (वेदांता के ओनर्स के लिए एट्रिब्यूटेबल) 58.69% गिरकर ₹1,798 करोड़ पर आ गया। पिछले साल की समान तिमाही में नेट प्रॉफिट में नॉन-कंट्रोलिंग इंटेरेस्ट ₹1,251 करोड़ था। हालांकि ध्यान दें कि मुनाफे में यह गिरावट सितंबर तिमाही में ₹2,067 करोड़ के वन-टाइम कॉस्ट के चलते आई जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को ₹1868 करोड़ का एक्सपेश्नल गेन हुआ था। वहीं नॉन-कंट्रोलिंग इंटेरेस्ट का मतलब सब्सिडिरी कंपनी के इक्विटी की वह हिस्सा है जिस पर पैरेंट कंपनी का मालिकाना हक नहीं है।
अब ऑपरेशनल रेवेन्यू की बात करें तो सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर यह 5.94% उछलकर ₹39,868 करोड़ पर पहुंच गया। ऑपरेटिंग प्रॉफिट की बात करें तो यह करीब 16% बढ़कर ₹9918 करोड़ से ₹11,397 करोड़ पर पहुंच गया और ऑपरेटिंग मार्जिन भी 26.1% से सुधरकर 28.6% पर पहुंच गया।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
वेदांता के शेयर पिछले साल 16 दिसंबर 2024 को ₹527.00 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से यह चार महीने में 31.27% फिसलकर 7 अप्रैल 2025 को ₹362.20 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। अब आगे की बात करें तो इंडमनी पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसे कवर करने वाले 13 एनालिस्ट्स में से 8 ने इसे खरीदारी, 4 ने होल्ड और 1 ने सेल रेटिंग दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹601 और लोएस्ट टारगेट प्राइस ₹450 है। हालांकि ध्यान दें कि अब आज वेदांता का रिजल्ट आया है तो अब इसे लेकर ब्रोकरेज फर्मों के रुझान में बदलाव हो सकता है, रेटिंग और टारगेट प्राइस भी बदल सकती है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।