Maruti Suzuki India September Quarter Results: मारुति सुजुकी इंडिया का जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर लगभग 8 प्रतिशत बढ़कर 3349 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 3102.5 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 42344.20 करोड़ रुपये रहा, जो सितंबर 2024 तिमाही के रेवेन्यू 37449.2 करोड़ रुपये से 13 प्रतिशत ज्यादा है।
कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि सितंबर 2025 तिमाही में उसके खर्च 39018.4 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 33879.1 करोड़ रुपये थे। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 58.28 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
मारुति सुजुकी इंडिया का शेयर फ्लैट लेवल पर है। यह BSE पर 16191.90 रुपये पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर 6 महीनों में 28 प्रतिशत मजबूत हुआ है। साल 2025 में अभी तक इसने 44 प्रतिशत की तेजी देखी है।
Maruti Suzuki की 6 महीने की परफॉरमेंस
अप्रैल-सितंबर 2025 छमाही में कंपनी का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 80949.4 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 73228.6 करोड़ रुपये था। शुद्ध मुनाफा 7141.4 करोड़ रुपये हो गया, जो सितंबर 2024 छमाही में 6862.2 करोड़ रुपये था। खर्च 74603.8 करोड़ रुपये के रहे, जो एक साल पहले 65868.4 करोड़ रुपये के थे।
सितंबर में बिक्री 3 प्रतिशत बढ़ी
मारुति सुजुकी इंडिया की सितंबर महीने में कुल बिक्री सालाना आधार पर 3 प्रतिशत बढ़कर 1,89,665 यूनिट हो गई। पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने कुल 1,84,727 व्हीकल बेचे थे। हालांकि, कंपनी के घरेलू पैसेंजर व्हीकल डीलर्स को भेजे गए व्हीकल 8 प्रतिशत घटकर 1,32,820 यूनिट रह गए, जो सितंबर 2024 में 1,44,962 यूनिट थे। ऑल्टो और एस-प्रेसो सहित छोटी कारों की बिक्री सितंबर 2024 में 10,363 यूनिट थी। सितंबर 2025 में यह 30 प्रतिशत घटकर 7,208 यूनिट रह गई। निर्यात 42,204 यूनिट रहा, जो एक साल पहले 27,728 यूनिट था।