Torrent Pharma Q3 Result: टोरेंट फार्मा ने 24 जनवरी को वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के लिए वित्तीय नतीजे जारी कर दिये। कंपनी का 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में शुद्ध मुनाफा 13.54 प्रतिशत बढ़कर 503 करोड़ रुपये हो गया। जबकि एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 443 करोड़ रुपये रहा था। स्टॉक फाइलिंग से पता चला कि सितंबर तिमाही में फार्मास्युटिकल फर्म का शुद्ध मुनाफा 453 करोड़ रुपये रहा था। एनएसई पर कंपनी के शेयर 0.45 प्रतिशत गिरकर 3,248.9 रुपये पर बंद हुए। इसके अलावा कंपनी ने 5 रुपये के फुली पेड अप प्रति इक्विटी शेयर पर 26 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है।
शुद्ध बिक्री में मामूली इजाफा
कंपनी की फाइलिंग से पता चलता है कि रिपोर्ट की गई तिमाही में कंपनी की शुद्ध बिक्री मामूली रूप से बढ़कर 2,762 करोड़ रुपये हो गई। जो पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि में 2,691 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी ने कहा कि सितंबर तिमाही में शुद्ध बिक्री 2,831 करोड़ रुपये दर्ज की गई थी।
फर्म ने कहा कि भारत में उसके मजबूत कारोबार की गति को CMO के बंद होने और BRL में साल-दर-साल 17 प्रतिशत की गिरावट के कारण नुकसान हुआ है। कंपनी के बयान में आगे कहा गया है कि "तिमाही में कोई इंसुलिन सीएमओ बिक्री नहीं हुई लेकिन जनवरी 2025 से डिस्पैच फिर से शुरू किया गया है।"
इंडिया रेवन्यू में हुई बढ़ोत्तरी
कंपनी ने कहा कि उसका भारत का रेवन्यू 1,581 करोड़ रुपये रहा। जिसमें फोकस थेरेपी में बेहतर प्रदर्शन के कारण 12 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
“MAT के आधार पर टोरेंट ने नये प्रोडक्ट लॉन्च करके मजूबत प्रदर्शन किया। इसकी सहायता से कंपनी ने फोकस्ड थेरेपीज में बाजार से बेहतर प्रदर्शन किया है। IPM में चॉप 500 ब्रांडों में टोरेंट के 20 ब्रांड हैं। जिनमें 13 ब्रांड 100 करोड़ से अधिक के हैं।''
इसके अतिरिक्त, इसका अमेरिकी कारोबार रेवन्यू 1% कम होकर 271 करोड़ रुपये रहा। कॉन्स्टैंड करेंसी के संदर्भ में, रेवन्यू 3.2 करोड़ डॉलर रहा। जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 3% कम है।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)