Credit Cards

Dabur Q3 business update: कंपनी के लिए शहरों के मुकाबले ग्रामीण इलाकों में बेहतर रही कंजम्प्शन ग्रोथ

एफएमसीजी फर्म डाबर लिमिटेड (Dabur Ltd) का कहना है कि कंपनी के लिए ग्रामीण इलाकों में कंजम्प्शन बेहतर रही है और दिसंबर तिमाही में ग्रामीण इलाकों में कंजम्प्शन ग्रोथ शहरी इलाकों के मुकाबले बेहतर रही है। डाबर ने तीसरी तिमाही के अपने अपडेट में बताया है, 'दिसंबर 2024 तिमाही के दौरान ग्रामीण इलाकों में कंजम्प्शन ग्रोथ शहरी इलाकों के मुकाबले बेहतर रही है। जनरल ट्रेड अभी भी दबाव में है, जबकि मॉडर्न ट्रेड, ई-कॉमर्स और क्विक कॉमर्स जैसे ऑल्टरनेटिव चैनल की मजबूत ग्रोथ देखने को मिल रही है

अपडेटेड Jan 03, 2025 पर 7:47 PM
Story continues below Advertisement
डाबर का शेयर 3 जनवरी को 2 पर्सेंट की बढ़त के साथ 524 रुपये पर बंद हुआ।

एफएमसीजी फर्म डाबर लिमिटेड (Dabur Ltd) का कहना है कि कंपनी के लिए ग्रामीण इलाकों में कंजम्प्शन बेहतर रही है और दिसंबर तिमाही में ग्रामीण इलाकों में कंजम्प्शन ग्रोथ शहरी इलाकों के मुकाबले बेहतर रही है। डाबर ने तीसरी तिमाही के अपने अपडेट में बताया है, 'दिसंबर 2024 तिमाही के दौरान ग्रामीण इलाकों में कंजम्प्शन ग्रोथ शहरी इलाकों के मुकाबले बेहतर रही है। जनरल ट्रेड अभी भी दबाव में है, जबकि मॉडर्न ट्रेड, ई-कॉमर्स और क्विक कॉमर्स जैसे ऑल्टरनेटिव चैनल की मजबूत ग्रोथ देखने को मिल रही है। वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के दौरान डाबर के कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू की ग्रोथ सिंगल डिजिट में रह सकती है।

भारत में बिजनेस, होम और पर्सनल केयर की ग्रोथ मिड से हाई सिंगल डिजिट में रहने की संभावना है, जबकि सर्दी का मौसम देर से शुरू होने की वजह से हेल्थकेयर सेगमेंट की ग्रोथ फ्लैट रहने की संभावना है। डाबर ने बताया, ' बेवरेजेज पोर्टफोलियो की परफॉर्मेंस सुस्त रहने की संभावना है, जबकि हमारे फूड बिजनेस ब्रांड 'होममेड' और 'बादशाह' का बेहतर प्रदर्शन तीसरी तिमाही में भी जारी रहने की संभावना है और इसमें शानदार डबल डिजिट ग्रोथ की संभावना है।'

डाबर का शेयर 3 जनवरी को 2 पर्सेंट की बढ़त के साथ 524 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का कहना है कि उसके इंटरनेशनल बिजनेस में डबल डिजिट ग्रोथ की संभावना है। कंपनी ने बताया, 'दिसंबर तिमाही में कुछ सेगमेंट में इनफ्लेशन के मोर्चे पर कुछ दबाव देखने को मिला। हालांकि, कीमतों में सीमित बढ़ोतरी और कॉस्ट को कंट्रोल करने संबंधी पहल के जरिये इनफ्लेशन में तेजी की कुछ हद तक भरपाई की जा सकी।'


एफएमसीजी कंपनी को तिमाही आधार पर मांग में बेहतरी का अनुमान है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।