दैनिक भास्कर बिहार का दूसरा सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला अखबार बन गया है। दैनिक भास्कर की प्रोमोटर कंपनी डीबी कॉर्प के प्रोमोटर डायरेक्टर गिरीश अग्रवाल ने बताया कि आखिर कैसे लॉन्च के सिर्फ 6 महीने के अंदर ही दैनिक भास्कर ने नंबर 2 की पोजीशन हासिल कर ली। उन्होंने कहा कि एक साल में नंबर वन बनने का प्रयास है। एक लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में दैनिक भास्कर का दबदबा है।