Godrej Industries Q4 Results: गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (Q4FY25) का वित्तीय नतीजा पेश कर दिया है। इसमें कंपनी ने ₹183 करोड़ का शुद्ध लाभ दर्ज किया है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को ₹311.8 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ था।
तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 26.5% की सालाना वृद्धि के साथ ₹5,779.7 करोड़ पर पहुंचा, जो एक साल पहले ₹4,567.3 करोड़ था। EBITDA 29.6% बढ़कर ₹593.5 करोड़ रहा, जबकि EBITDA मार्जिन 10% से बढ़कर 10.3% दर्ज किया गया।
गोदरेज ब्रांड का कैसा रहा प्रदर्शन?
गोदरेज प्रॉपर्टीज को रिकॉर्ड मुनाफा
गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड (GPL) ने FY25 में अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया। पूरे वित्त वर्ष में बुकिंग वैल्यू ₹29,444 करोड़ रही, जबकि शुद्ध लाभ ₹1,400 करोड़ के रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
कंपनी ने इस दौरान 14 नए प्रोजेक्ट जोड़े। इनका कुल अनुमानित विक्रय क्षेत्रफल करीब 1.9 करोड़ वर्ग फुट है। इन प्रोजेक्ट्स की अनुमानित बुकिंग वैल्यू ₹26,450 करोड़ आंकी गई है।
गोदरेज एग्रोवेट का कैसा रहा बिजनेस
गोदरेज इंडस्ट्रीज के नतीजे बाजार बंद होने के बाद घोषित किए गए। बीएसई पर कंपनी का शेयर गुरुवार को ₹43.55 या 3.72% की गिरावट के साथ ₹1,126 पर बंद हुआ। पिछले 6 महीने के दौरान शेयरों में 9.36% और 1 साल में 40.63% तेजी आई है। हालांकि, इस साल यानी 2025 में अब तक शेयरों में 3.87% गिरावट आई है।