IRB Infra Q4 Results: हाईवे निर्माण क्षेत्र की प्रमुख कंपनी IRB Infrastructure Developers ने मार्च तिमाही (Q4FY25) के नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने मार्च तिमाही में ₹215 करोड़ का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जो सालाना आधार पर 14% की बढ़त है। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी ने ₹189 करोड़ का मुनाफा कमाया था।
पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 12% बढ़कर ₹677 करोड़ रहा, जबकि FY24 में यह ₹606 करोड़ था। हालांकि, FY24 में कंपनी को अपने InvIT (Infrastructure Investment Trust) से जुड़ी संपत्तियों के फेयर वैल्यूएशन पर ₹5,804 करोड़ का एक्सेप्शनल गेन भी मिला था, जिसे इस साल के आंकड़ों से अलग रखा गया है।
रेवेन्यू में मामूली गिरावट
प्रॉफिट में सुधार के बावजूद IRB Infrastructure की कुल आय घटकर ₹8,032 करोड़ रही, जो पिछले वित्त वर्ष में ₹8,202 करोड़ थी। इस मामूली गिरावट की वजह अन्य आय (other income) में कमी रही।
टोल कलेक्शन में जबरदस्त बढ़ोतरी
IRB Infrastructure का ऑपरेशनल परफॉर्मेंस मजबूत रहा। IRB की खुद की टोल पोर्टफोलियो और उसके प्राइवेट InvIT के टोल कलेक्शन में FY25 के दौरान कुल मिलाकर 23% की सालाना वृद्धि दर्ज की गई। यह देश में औसतन 12.5% की ग्रोथ रेट के मुकाबले लगभग दोगुनी है।
कंपनी को चौथी तिमाही में अपने प्राइवेट InvIT से करीब ₹28 करोड़ और पूरे वित्त वर्ष में ₹124 करोड़ की डिस्ट्रीब्यूशन मिली।
IRB Infrastructure का शेयर सोमवार, 19 मई को 1% की गिरावट के साथ बंद हुआ। 2025 की शुरुआत से अब तक कंपनी के शेयर में करीब 15% की गिरावट दर्ज की गई है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।