IRB Infra Q4 Results: मुनाफा 14% बढ़ा; रेवेन्यू में गिरावट, पर टोल से कमाई में दिखा दम

IRB Infra का Q4 प्रॉफिट 14% बढ़ा, जबकि रेवेन्यू में मामूली गिरावट आई। टोल कलेक्शन में 23% की ग्रोथ से ऑपरेशनल मजबूती दिखी। FY25 में कुल मुनाफा ₹677 करोड़ रहा। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

अपडेटेड May 19, 2025 पर 7:24 PM
Story continues below Advertisement
IRB Infrastructure का ऑपरेशनल परफॉर्मेंस मजबूत रहा।

IRB Infra Q4 Results: हाईवे निर्माण क्षेत्र की प्रमुख कंपनी IRB Infrastructure Developers ने मार्च तिमाही (Q4FY25) के नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने मार्च तिमाही में ₹215 करोड़ का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जो सालाना आधार पर 14% की बढ़त है। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी ने ₹189 करोड़ का मुनाफा कमाया था।

पूरे साल का प्रदर्शन

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 12% बढ़कर ₹677 करोड़ रहा, जबकि FY24 में यह ₹606 करोड़ था। हालांकि, FY24 में कंपनी को अपने InvIT (Infrastructure Investment Trust) से जुड़ी संपत्तियों के फेयर वैल्यूएशन पर ₹5,804 करोड़ का एक्सेप्शनल गेन भी मिला था, जिसे इस साल के आंकड़ों से अलग रखा गया है।


रेवेन्यू में मामूली गिरावट

प्रॉफिट में सुधार के बावजूद IRB Infrastructure की कुल आय घटकर ₹8,032 करोड़ रही, जो पिछले वित्त वर्ष में ₹8,202 करोड़ थी। इस मामूली गिरावट की वजह अन्य आय (other income) में कमी रही।

टोल कलेक्शन में जबरदस्त बढ़ोतरी

IRB Infrastructure का ऑपरेशनल परफॉर्मेंस मजबूत रहा। IRB की खुद की टोल पोर्टफोलियो और उसके प्राइवेट InvIT के टोल कलेक्शन में FY25 के दौरान कुल मिलाकर 23% की सालाना वृद्धि दर्ज की गई। यह देश में औसतन 12.5% की ग्रोथ रेट के मुकाबले लगभग दोगुनी है।

कंपनी को चौथी तिमाही में अपने प्राइवेट InvIT से करीब ₹28 करोड़ और पूरे वित्त वर्ष में ₹124 करोड़ की डिस्ट्रीब्यूशन मिली।

शेयरों का का हाल

IRB Infrastructure का शेयर सोमवार, 19 मई को 1% की गिरावट के साथ बंद हुआ। 2025 की शुरुआत से अब तक कंपनी के शेयर में करीब 15% की गिरावट दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें : NLC India Q4 Results: सरकारी कंपनी का मुनाफा चार गुना बढ़ा, डिविडेंड का ऐलान

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Suneel Kumar

Suneel Kumar

First Published: May 19, 2025 7:24 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।