Credit Cards

LIC ने रचा इतिहास, 24 घंटे में बेची करीब 6 लाख बीमा पॉलिसी; गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ कीर्तिमान

LIC ने 20 जनवरी 2025 को 'मैड मिलियन डे' पर 24 घंटे में 5.88 लाख जीवन बीमा पॉलिसियां बेचकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। इस उपलब्धि ने कंपनी के एजेंट नेटवर्क और सेवा क्षमता को वैश्विक स्तर पर प्रमाणित किया।

अपडेटेड May 24, 2025 पर 3:53 PM
Story continues below Advertisement
LIC के मुताबिक, इस रिकॉर्ड को मुमकिन बनाया उसके 4,52,839 एजेंटों ने।

लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने बीमा क्षेत्र में नया इतिहास रच दिया है। सरकारी बीमा कंपनी 20 जनवरी 2025 को 'मैड मिलियन डे' के मौके पर LIC ने महज 24 घंटे में 5,88,107 जीवन बीमा पॉलिसियां बेची हैं। यह कीर्तिमान गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज हो गया है।

LIC के मुताबिक, इस रिकॉर्ड को मुमकिन बनाया उसके 4,52,839 एजेंटों ने। उन्होंने देशभर में सामूहिक रूप से यह उपलब्धि हासिल की। कंपनी ने इसे बीमा इंडस्ट्री में एजेंट प्रोडक्टिविटी और सार्वजनिक भागीदारी का एक नया वैश्विक मानक बताया है।

‘मैड मिलियन डे’ की पहल


इस ऐतिहासिक पहल की शुरुआत LIC के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO सिद्धार्थ मोहंती की अपील से हुई थी। उन्होंने प्रत्येक एजेंट से अनुरोध किया था कि 20 जनवरी को कम से कम एक बीमा पॉलिसी जरूर पूरी करें। इसे 'मैड मिलियन डे' नाम दिया गया।

LIC ने कहा, “यह रिकॉर्ड हमारे बीमा एजेंट की अटूट मेहनत, दक्षता और सेवा भाव का प्रतीक है। यह हमारे मिशन को बताता है- हर परिवार को वित्तीय सुरक्षा देना।”

20 जनवरी को देशभर में LIC कार्यालयों, शाखाओं और डिजिटल माध्यमों पर अभूतपूर्व हलचल देखने को मिली थी। कई राज्यों में पॉलिसी बेचने की प्रक्रिया को तेज करने के लिए खास इंतजाम किए गए थे।

LIC के CEO ने क्या कहा?

LIC के CEO सिद्धार्थ मोहंती ने अपने बीमा एजेंट का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने कहा, “हमारे ग्राहकों, एजेंटों और कर्मचारियों ने इसे एक ऐतिहासिक दिन बना दिया। यह रिकॉर्ड हमारे सामूहिक संकल्प का प्रमाण है।”

LIC की यह उपलब्धि ऐसे वक्त में आई है जब बीमा सेक्टर में प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है। साथ ही, डिजिटल माध्यमों के चलते ग्राहक अपेक्षाएं भी बदल रही हैं। ऐसे में यह उपलब्धि LIC की ब्रांड विश्वसनीयता, डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और ग्राउंड लेवल ऑपरेशनल क्षमता की झलक दिखाती है।

यह भी पढ़ें : Credit Card: कर्ज के जाल में फंसा सकता है क्रेडिट कार्ड, जानिए बचने के आसान 8 तरीके

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।