कर्ज निपटारे की दिक्कतों से जूझ रही जेट एयरवेज के बोर्ड से एयरलाइन के फाउंडर और प्रोमोटर नरेश गोयल ने इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने एक्सचेंज को नरेश गोयल के इस्तीफे की औपचारिक तौर पर जानकारी दे दी है। आज जेट के बोर्ड की अहम बैठक थी जहां ये खबर निकल कर आई है। खबरें हैं कि अनीता गोयल ने भी बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही लेनदारों के रेजॉल्यूशन प्लान को भी बोर्ड से मंजूरी मिल गई है। यानि लेनदार अब जेट एयरवेज में करीब 1500 करोड़ रुपये की पूंजी डालेंगे।