दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की निवेश वाली गेमिंग फर्म नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies) जल्द ही स्टॉक मार्केट में एंट्री मारेगी। यह स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होने वाली भारत की पहली गेमिंग टेक्नोलॉजी (gaming technology) कंपनी होगी। नजारा टेक्नोलॉजी भारत की सबसे बड़ी गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया कंपनियों में से एक हैं। इसकी पहुंच विदेश में भी है। ऐसे में इसका IPO कमाई के शानदार मौके उपलब्ध करा सकता है।

राकेश झुनझुनवाला ने कहा कि Nazara Technologies का फ्यूचर ब्राइट है। देश में डिजिटल एडवरटाइजिंग में तेजी आने और ऑनलाइन गेम की बढ़ती लोकप्रियता से कंपनी तको जबरदस्त फायदा हुआ है। इसके अलावा अगले 5 साल में डिजिटल एडवरटाइजिंग का ग्रोथ रेट 25% CAGR रहने की उम्मीद है। इसका फायदा भी कंपनी को मिलेगा।

नजारा टेक्नोलॉजीज वर्ल्ड क्रिकेट चैंपनियनशिप, छोटा भीम, मोटा पतलू सीरीज जैसे गेम के लिए जानी जाती है। इसकी सब्सिडियरी कंपनी नोडविंग गेमिंग (Nodwin Gaming) पूरे देश में तमाम गेमिंग इवेंट का आयोजन करती है। भारत, अफ्रीका, मिडल ईस्ट, साउथ ईस्ट जैसे करीब 60 से ज्यादा देशों कंपनी कारोबार करती है।

नजारा की स्थापाना साल 2000 में Nitish Mittersain ने की थी, जो कि एक जानेमाने गेमर हैं। पिछले कुछ सालों में कंपनी ने अपना एक बड़ा नेटवर्क बनाया है। कंपनी के पास कैरम क्लैश (CarromClash) मोबाइल गेमिंग, Kiddopia, Halaplay Technologies और Qunami जैसी स्किल बेस्ड फैंटेसी और ट्रीविया गेम्स हैं।

गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया स्पेस में पैठ बढ़ाने के लिए कंपनी ने तमम गेमिंग कैटगरीज में कई अधिग्रहण किए हैं। इनमें Esports, एड्यूटेनमेंट (edutainment), इन्फोटेनमेंट (infotainment), फैंटासी स्पोर्ट्स (fantasy sports), जैसे कई गेम शामिल हैं। कंपनी ने पिछले सालों के कैरम और क्रिकेट जैसे मल्टी प्लेयर गेम्स का अधिग्रहण किया है।

Nazara Technologies का वैल्यूएशन

मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि Nazara Technologies जब लिस्ट होगी तो इसके स्टॉक्स ट्रेड पंडितों के अनुमान से कहीं अधिक प्रीमियम पर ट्रेड करेंगे। ब्रोकरेज और इंवेस्टमेंट फर्म Elara Capital ने अनुमान जताया कि कंपनी निवेशकों को 30% CAGR देगी। साथ ही नजारा टेक्नोलॉजी का ग्रोथ रेट मिडियम टर्म में जबरदस्त रहने की संभावना है।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।